Amul Milk Price Hike: महंगा हुआ अमूल का दूध, दही-अन्य उत्पादों के दाम भी बढ़े, देखें इन मिल्क ब्रांड के रेट
Amul Milk Price Hike: अमूल दूध की कीमतो में 3 रूपये प्रति लीट बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। अब 3 फरवरी यानी कि शुक्रवार से फुल क्रीम दूध 63 रुपये की जगह 66 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।
Amul Milk Price Hike: गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने दूध की कीमतो में 3 रूपये प्रति लीट बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। अब 3 फरवरी यानी कि शुक्रवार से फुल क्रीम दूध 63 रुपये की जगह 66 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीं, भैंस के दूध की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर का इजाफा करते हुए 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर कर दिया है।
कंपनी के मुताबिक, अब अमूल का ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा, जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे। वहीं, अमूल गोल्ड यानी कि फुल क्रीम दूध का आधा किलो का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा। अमूल गाय के दूध की एक लीटर की कीमत बढ़कर 56 रुपये हो गई है,जबकि आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे। दूध के अलावा अमूल दही और अन्य उत्पादों के दामों में भी बढ़ोत्तरी की गई है।
2 फरवरी को पराग मिल्क फूड्स ने गोवर्धन ब्रांड की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ायी
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को डेयरी फर्म पराग मिल्क फूड्स ने ऑपरेशन और दूध प्रोडक्शन की लागत में वृद्धि के कारण गाय के दूध के गोवर्धन ब्रांड की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी थी। कंपनी ने एक बयान में कहा था कि कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ गोवर्धन गोल्ड दूध की कीमत अब 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 56 रुपये हो गया है। पराग मिल्क फूड्स के चेयरमैन देवेंद्र शाह ने कहा कि एनर्जी, पैकेजिंग और पशु आहार की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने के कारण दूध के दाम बढ़ाए गये हैं।
बता दें कि अमूल ने बीते साल अक्टूबर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी। उस समय कंपनी ने कहा था कि दूध की कीमतों में ये वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्दि के कारण की जा रही है। पिछले साल की तुलना में केवल पशुओं के चारे की लागत में लगभग 20 फीसदी की वृद्धि हो गई है। वहीं दिसंबर 2022 में मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में दूध की कीमतो में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी।