बीजेपी सासंद का अनोखा अंदाज, कोरोना के चलते किया ऐसा
फतेहपुर सीकरी से BJP के सांसद राजकुमार चाहर मंगलवार को एक खास अंदाज में संसद भवन पहुंचे। वो एक खास टोपी पहन कर पहुंचे, जिस पर कोरोना को लेकर संदेश लिखा था।
नई दिल्ली: फतेहपुर सीकरी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजकुमार चाहर मंगलवार को एक खास अंदाज में संसद भवन पहुंचे। उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए एक खास टोपी पहनी जिसने सबका ध्यान खींचा। इस टोपी पर दोनों तरफ लिखा था- करो ना हैंडशेक, करो नमस्ते।
लोगों को संदेश देने का प्रयास
इस टोपी के बारे में राजकुमार चाहर ने कहा कि मैंने यह टोपी कोरोना वायरस पर जागरुकता को लेकर पहनी है। उन्होंने यह भी कहा कि जागरुकता के लिए सभी को ऐसी टोपी पहननी चाहिए। ताकि एक संदेश लोगों में जाए।
ये भी पढ़ें- एक सुदृढ़ सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली हमें किस तरह से अगली महामारी से बचाएगी
उन्होंने कहा, हाथ मिलाने से कोरोना वायरस फैलने का डर रहता है। इसलिए दूर से ही नमस्ते कर देना चाहिए। राजकुमार चाहर का कहना है कि आज मैं संसदीय दल की बैठक में भी इस टोपी को पहन कर गया था और काफी सांसदों और नेताओं ने इस टोपी की चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने की मीडिया की तारीफ
दूसरी ओर, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को संसद भवन में भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को कोरोना वायरस के मसले पर संबोधित किया और इस दौरान मीडिया की तारीफ की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मीडिया के बड़े तबके ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरुकता फैलाई है। प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा कि जिन राज्यों में हम विपक्ष में हैं, वहां पर 15 अप्रैल तक कोई आंदोलन ना करें। अगर जरूरी हो तो ज्ञापन ही दें।
ये भी पढ़ें- भारत में 137 हुई कोरोना पीड़ितों की तादाद, महाराष्ट्र में 40 पहुंची मरीजों की संख्या
संसदीय दल की इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर प्रेजेंटेशन दिया और सराकर की ओर से उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां पर यस बैंक के मामले में सभी सांसदों को जानकारी दी।