Anil Ambani News: अनिल अंबानी FEMA जांच के तहत मुंबई में ED के सामने हुए पेश, कराएंगे बयान दर्ज
Anil Ambani News: चर्चित उद्योगपति अनिल अंबानी FEMA जांच के तहत मुंबई में ED के समक्ष पेश हुए। अधिकारियों ने ये जानकारी मीडिया को दी।
Anil Ambani News: देश के चर्चित उद्योगपतियों में से एक अनिल अंबानी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (Foreign Exchange Management Act) यानी फेमा से जुड़ी जांच सिलसिले में सोमवार (03 जुलाई) को मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। ईडी अधिकारियों ने मीडिया को ये जानकारी दी।
अधिकारियों ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि, अनिल अंबानी (64 वर्ष) विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में अपना बयान दर्ज कराने बैलार्ड एस्टेट क्षेत्र में संघीय जांच एजेंसी के दफ्तर पहुंचे थे। इस मामले में अनिल अंबानी को तलब किया गया था। इस संबंध में अभी विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है।
2020 में भी हुए थे ED के समक्ष पेश
मार्च में अंबानी को नोटिस जारी हुआ था
अनिल की कंपनी का शेयर 2700 से 9 रुपए पहुंचा
रिलायंस समूह के प्रमुख उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani, Reliance Group) इससे पूर्व 2020 में यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर (YES Bank Promoter Rana Kapoor) सहित अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी ED के समक्ष पेश हुए थे।
मार्च में अंबानी को नोटिस जारी हुआ था
बीते साल अगस्त में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने दो स्विस बैंक खातों में रखे गए 814 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित धनराशि पर कथित तौर पर 420 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के लिए काला धन विरोधी कानून (Black Money Law) के तहत अंबानी को नोटिस जारी किया था। मार्च महीने में बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस पर आयकर विभाग को कारण बताओ नोटिस और जुर्माने की मांग पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया था।
अनिल की कंपनी का शेयर 2700 से 9 रुपए पहुंचा
इस बीच, अनिल अंबानी की एक कंपनी के शेयर ने उसमें निवेश करने वालों को बर्बाद कर दिया है। निवेशकों की गाढ़ी कमाई डूब गई है। इस शेयर में निवेश करने वालों को कितना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कभी 2700 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा एक शेयर आज टूटकर 9 रुपए पर जा पहुंचा है। शेयर में निवेशकों के पैसे फंस गए हैं। ये कंपनी कर्ज में फंसी है। इस कंपनी का नाम रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) है। गौरतलब है कि, उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani News) भारी कर्ज में डूबे हैं। अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल बिकने को तैयार है। कर्ज में फंसी रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं ने हिंदुजा समूह की कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लि. (IndusInd International Holdings Ltd) की तरफ से पेश समाधान योजना के पक्ष में मतदान किया है।