विज के बयान पर मचा बवाल तो कहा- ये मेरा निजी विचार, मोदी को बताया था बापू से बड़ा ब्रांड
खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर के पर पीएम की तस्वीर को लेकर विवाद हुआ इस साल खादी ग्रामोद्योग के आए कैलेंडर और डायरी में पीएम मोदी को चरखा काटते दिखाया गया है।;
नई दिल्ली: अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहने वाले हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने पीएम नरेंद्र मोदी को महात्मा गांधी से बडा ब्रांड बताते हुए एक और विवादित बयान दे दिया। हालांकि गलती का एहसास होते ही उन्होंने बिना खेद जताए बाद में कहा कि ये उनके निजी विचार हैं।
बता दें कि उनका ये बयान खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर के एक पेज पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर हुए विवाद को लेकर था। इस साल खादी ग्रामोद्योग के आए कैलेंडर और डायरी में पीएम मोदी को चरखा काटते दिखाया गया है।
हर साल ऐसी डायरी और कैलेंडर में तस्वीर महात्मा गांधी की हुआ करती थी। अनिल विज ने कहा कि अच्छा है कि गांधी जी की फोटो को मोदी जी ने रिप्लेस किया है। मोदी नाम बेटर ब्रांड है। विज ने कहा- जब से खादी के साथ गांधी का नाम जुडा है, खादी उठ ही नहीं सकी। खादी डूब गई। हालांकि बाद में अनिल ने कहा कि ये उनके निजी विचार हैं