लखनऊ : हाल ही में यूपीएससी का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें टीना डाबी टॉपर रही। लेकिन बीते दिनों सोशल मीडिया एक पोस्ट वायरल होने के बाद एक नया विवाद पैदा हो गया है।
अंकित श्रीवास्तव ने फैसबुक वॉल पर पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा में उन्हें टीना से ज्यादा अंक मिले थे। उनका कहना था कि टीना दलित छात्र है और वो जनरल कैटेगरी से है। इस वजह से वह उनसे पीछे रहे गए। उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया। अंकित को लोगों से काफी सपोर्ट मिला। इस कमेंट्स के बाद लोगोें का कहना था कि आरक्षण की वजह से टैलेंटेड लोग पीछे रह जाते है।
अंकित ने फैसबुक वॉल पर किया था पोस्ट
ये रहे स्कोर
अंकित ने अपनी फैसबुक वाल पर पोस्ट किया था लेकिन फैसबुक ने उसे डिलीट कर दिया।