MCD चुनाव: AAP की हार पर अन्ना बोले- उनकी कथनी और करनी में फर्क था इसलिए...

Update:2017-04-26 14:28 IST
MCD चुनाव में AAP की हार पर अन्ना बोले- उनकी कथनी और करनी में फर्क था इसलिए...

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में में आम आदमी पार्टी (आप) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल चारों ओर से घिर गए हैं।

अरविंद केजरीवाल के कभी सहयोगी रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भी उन पर निशाना साधा है। कहा, कि 'उनकी कथनी और करनी में फर्क था इसलिए उन्हें ऐसी हार मिली।'

अरविंद की विश्वसनीयता कम हुई है

एमसीडी चुनाव परिणाम पर अन्ना हज़ारे बोले, ‘उनकी (केजरीवाल) विश्वसनीयता कम हुई है। पहले कहा था कि बंगला और गाड़ी नहीं लेगें, लेकिन वैसा नहीं किया। इसलिए लोगों का भरोसा कम हुआ। अब कह रहे हैं कि हम हार पर विचार करेंगे। ये काम उन्हें पहले करना चाहिए था। उन पर जनता का विश्वास बहुत कम हो गया है।’

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

लोगों को सब समझ आ गया

अन्ना हज़ारे ने कहा, ‘अब वो कहते हैं इवीएम मशीन में दोष है। ..तो चुनाव आयोग ने जो आश्वासन दिया था, वहां जाते। बताते क्या दोष है। बाद में बोलने का क्या फायदा।' हजारे ने कहा कि आम आदमी पार्टी को जल्दी नहीं करनी चाहिए। लोगों को समझ आ गया कि इनके दिमाग में सत्ता है, समाज नहीं।

अन्ना ने ये भी कहा

एमसीडी में मिली भारी जीत पर बीजेपी वाले अब केजरीवाल से इस्तीफा मांग रहे हैं। इस पर अन्ना बोले, ‘दिल्ली में जनता ने साथ दिया है। जनादेश हो गया है। 'आप' की सरकार है तो इधर-उधर मत देखो। बस दिल्ली को मॉडल बनाओ।'

Tags:    

Similar News