सामने आया अरनब गोस्वामी का चैनल 'रिपब्लिक टीवी' , पहले ही दिन मचाया धमाल
खबरिया चैनल के चर्चित पत्रकार अरनब गोस्वामी का चैनल रिपब्लिक टीवी शनिवार 6 मई को सामने आ गया ।अरनब ने इसके लिए दर्शकों के धैर्य को धन्यवाद कहा है । अरनब ने दर्शकों से कहा शनिवार
नई दिल्ली : खबरिया चैनल के चर्चित पत्रकार अरनब गोस्वामी का चैनल रिपब्लिक टीवी शनिवार 6 मई को सामने आ गया ।अरनब ने इसके लिए दर्शकों के धैर्य को धन्यवाद कहा है । अरनब ने दर्शकों से कहा शनिवार की सुबह हम अपना चैनल आपके विश्वास ,आपके प्यार को समर्पित कर रहे हैं । हमारी टीम इसे आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी ।
रिपब्लिक टीवी ने पहले दिन ही धमाका किया है जिसमें राष्ट्रीय जनतादल प्रमुख लालू प्रसाद यादव और जेल में बंद माफिया डाल शहाबुद्दीन की फोन पर हुई बातचीत का टेप दिखाया है । शहाबुद्दीन लालू को फोन से किसी एसपी को रास्ते से हटाने के बारे में बात कर रहे हैं । शहाबुद्दीन अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं।