केजरीवाल का आरोप, गुजरात की डरी हुई सरकार नहीं दे रही रैली की अनुमति
आदमी पार्टी की सूरत में एक रैली प्रस्तावित है और पार्टी पिछले एक महीने से इसके लिए अनुमति मांग रही है। यह रैली पिछले महीने ही आयोजित होनी थी, लेकिन राज्य सरकार से अनुमति न मिलने के चलते रैली रद्द करनी पड़ी। पार्टी सूत्रों के अनुसार अब यहां 16 अक्टूबर को रैली का प्रस्ताव है।
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि गुजरात की डरी हुई सरकार उन्हें राज्य में रैली करने की अनुमति नहीं दे रही है। केजरीवाल ने कहा कि वह पिछले एक महीने से सूरत में रैली करने की अनुमति मांग रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार उन्हें ऐसा नहीं करने दे रही है।
राज्य सरकार पर आरोप
-केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सूरत में एक रैली प्रस्तावित है और पार्टी पिछले एक महीने से इसके लिए अनुमति मांग रही है।
-यह रैली पिछले महीने ही आयोजित होनी थी, लेकिन राज्य सरकार से अनुमति न मिलने के चलते रैली रद्द करनी पड़ी।
-पार्टी सूत्रों के अनुसार अब यहां 16 अक्टूबर को केजरीवाल की एक रैली का प्रस्ताव है।
-अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके रैली की अनुमति न देने के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
आमंत्रित थे केजरीवाल
-अरविंद केजरीवाल को गुजरात के एक व्यापारिक संगठन ने आमंत्रित किया था। लेकिन बाद में संगठन ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया।
-आम आदमी पार्टी का आरोप है कि संगठन ने यह कदम राज्य सरकार के दबाव में उठाया है।
बीजेपी का डर
-केजरीवाल ने आरोप लगाया कि गुजरात की भारतीय जनता पार्टी की सरकार डरी हुई है कि हमारी इस रैली से राज्य सरकार की अफलताएं उजागर हो जाएंगी।
-उन्होंने कहा कि बीजेपी को डर है कि हम इस कार्यक्रम में राज्य के बहुप्रचारित विकास मॉडल की पोल खोल देंगे।