केजरीवाल का मोदी पर तंज: मां को लाइन में लगा ठीक नहीं किया, मैं खुद लग जाता

आम आदमी के पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बैंकों में लग रही लंबी लाइनों और नोट बदलने में लोगों को हो रही दिक्कतों के मामले पर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।

Update: 2016-11-15 11:47 GMT

नई दिल्ली: पीएम मोदी के 8 नवंबर को नोट बंदी के ऐलान के बाद सियासत में भूचाल आ गया है। सपा, बसपा, कांग्रेस समेत कई पॉलिटिकल पार्टियों ने पीएम मोदी के इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रया व्यक्त की है।

आम आदमी के पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बैंकों में लग रही लंबी लाइनों और नोट बदलने में लोगों को हो रही दिक्कतों के मामले पर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन ने मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में जाकर साढ़े चार हजार रुपए मूल्य के पुराने नोट बदलवाए। हीरा बेन के इस कदम पर राजनीति गरमा गई। विपक्षी नेताओं ने इसे लेकर पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा किया है।



मोदी जी ने राजनीति के लिए मां को खड़ा किया

-अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मोदीजी ने राजनीति के लिए मां को लाइन में लगा ठीक नहीं किया।

-कभी लाइन में लगना हो तो मैं खुद लाइन में लगूंगा, मां को लाइन में नहीं लगाऊंगा।

-केजरीवाल ने इसके साथ ही हीरा बेन का वह फोटो भी ट्वीट किया जिसमें हीरा बेन दो हजार का नया नोट ली हुई हैं।

यह भी पढ़ें ... केजरीवाल का आरोप, बिरला ग्रुप ने 2012 के छापों के बाद गुजरात के सीएम को दिए थे पैसे

दिल्ली विधानसभा में मोदी पर भड़के केजरीवाल

-नोट बंदी को लेकर दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को सीएम केजरीवाल ने एक दिन का विशेष सत्र बुलाया।

-सत्र के दौरान खूब हंगामा भी हुआ।

-सीएम केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने धनी मित्रों को नोटबंदी की जानकारी पहले ही दे दी थी।

Tags:    

Similar News