मोदी सरकार से सब दुखी, गुंडागर्दी के दम पर बुलवा रही भारत माता की जय

Update:2016-04-27 15:47 IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाया है। बुधवार को उन्होंने केंद्र की सत्तारूढ़ एनडीए सरकार के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाते हुए कहा कि मोदी सरकार विकास की बात तो भूल गई, अब गुंडागर्दी के दम पर भारत माता की जय बुलवाने की कोशिश में लगी है।

केजरीवाल ने यह बयान बुधवार को आप की राष्ट्रीय काउंसिल की बैठक में दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली और कामकाज से देश के छात्रों, किसानों से लेकर चीफ जस्टिस तक सभी नाखुश हैं। सरकार चुनाव में किए गए सभी वादों को भूल गई है।

और क्या कहा केजरीवाल ने

-केजरीवाल ने कहा कि दुनियाभर में आप सरकार के कामकाज की सराहना की जा रही है।

-इसी वजह से केंद्र हमारी राह में रोड़ने अटकाने का प्रयास कर रहा है

-फिर भी हम दिल्ली की जनता के हित के लिए काम कर रहे हैं।

-हम रोज अपना चुनावी घोषणा पत्र पढ़ते हैं और उस पर काम कर रहे हैं।

-लेकिन मोदी सरकार चुनाव के दौरान किए गए वादों को भूल गई।

हमने पूरे किये अपने वादे

-केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्लीवासियों को सस्ती बिजली देकर चुनाव के दौरान किया अपना वादा पूरा किया।

-राजधानी में अब 24 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है।

-दिल्ली में हर परिवार को 20 हजार लीटर पानी मुफ्त में दिया जा रहा है।

-पहले विरोधी कहते थे कि मुफ्त पानी बांटकर आप सरकार जलबोर्ड को कर्ज में डूबा देगी।

-लेकिन पिछले वित्तीय वर्ष में जलबोर्ड को 176 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

आप की नई कार्यकारिणी का गठन

आप की राष्ट्रीय काउंसिल की बैठक में नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया है। इसमें 25 सदस्यों को चुना गया है, जिसमें से सात महिलाएं हैं।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों का नाम

अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास, यामिनी ग्रोवर, राघव चड्ढ़ा, भगवंत मान, मीरा सान्याल, संजय सिंह, आशुतोष, गोपाल राय, पंकज गुप्ता, संधू सिंह, दिनेश वाघेला, राखी बिड़ला, भावना गौर, इमरान हुसैन, राजेंद्र पाल गौतम, दुर्गेश पाठक, कनु भाई कलसारिया, आशीष तलवार, अमानतुल्ला खान, हरजोत बैंस, बलजिंदर कौर।

 

Tags:    

Similar News