'उनका बस चला तो वो बुलडोजर चला देंगे', ज्ञानवापी पर CM योगी के बयान को ओवैसी ने बताया मुस्लिम पर दबाव डालने वाला

Gyanvapi Mosque: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी मस्जिद पर सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, कि ये संविधान के खिलाफ है। मामला जब हाईकोर्ट में है, तब मुख्यमंत्री ऐसा बयान दे रहे हैं।

Update: 2023-07-31 11:03 GMT
CM योगी और ओवैसी (Social Media)

Gyanvapi Mosque: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कहा कि, 'अगर इसे मस्जिद कहा जाएगा तो विवाद बढ़ेगा'। यूपी सीएम सवाल उठाया कि, वहां त्रिशूल क्या कर रहा है? अब इस पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जवाब दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांप्रदायिकता फैलाने का काम कर रहे हैं। ओवैसी ने यूपी सीएम के इस बयान को संविधान के खिलाफ और विवादित बोल करार दिया।

'वो सांप्रदायिकता फैला रहे हैं'
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को लेकर मीडिया से बातचीत में ये बातें कही। एक खबरिया चैनल से बात करते हुए ओवैसी ने कहा, 'योगी ने विवादित बयान दिया है। ये बयान संविधान के खिलाफ है। मुख्यमंत्री योगी को कानून का पालन करना चाहिए। वो मुसलमानों पर दबाव डाल रहे हैं। उन्होंने कहा, मुस्लिम पक्ष इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में है। एक-दो दिन में फैसला आने वाला है। वो (CM योगी) सांप्रदायिकता फैला रहे हैं। उनका बस चला तो वो बुलडोजर चला देंगें।'
ओवैसी बोले- वो प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब भी देखते हैं

असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, 'उन्हें 1991 के एक्ट को मानना पड़ेगा। ये उनकी एक चाल है। ओवैसी कहते हैं सवाल हिंदू-मुस्लिम का नहीं है। सवाल ये है कि क्या मुख्यमंत्री कानून को मानेंगे या नहीं। AIMIM चीफ ओवैसी कहते कि, 'आप 400 साल पीछे जाना चाहते हैं या देश को 100 साल आगे ले जाना चाहते हैं। ये फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को करना होगा। वो प्रधानमंत्री बनने का सपना भी देखते हैं। ओवैसी कहते हैं मालूम हो रहा है कि वो देश को 400 साल पीछे ले जाना चाहते हैं।'
जानें क्या कहा था CM योगी ने?

दरअसल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque News) का जिक्र करते हुए कहा कि, 'अगर इसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। उन्होंने इसे मुस्लिम पक्ष (Gyanvapi Muslim side) की तरफ से हुई एक गलती बताया। मुख्यमंत्री ने कहा, कि ज्ञानवापी के भीतर देवी-देवताओं की प्रतिमाएं हैं। ये हिंदुओं ने तो रखी नहीं हैं। आखिर, ज्ञानवापी के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा है? यूपी सीएम ने आगे कहा, मुझे लगता है कि भगवान ने जिसे दृष्टि दी है, वो इसे देख सकते हैं। सरकार इस विवाद का हल निकालने के प्रयास में जुटी है।'
'प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट' नकार नहीं सकते UP CM

वहीं दूसरी तरफ, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बयान में 'प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट' का भी जिक्र किया। ओवैसी ने कहा, इसे सभी को मानना होगा। यूपी के मुख्यमंत्री कानून को नकार नहीं सकते हैं।

Tags:    

Similar News