गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हुआ Assam का बिहू नृत्य, PM मोदी भी मौजूद...11304 नर्तकों का शानदार प्रदर्शन

Assam Bihu Performance : मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी राज्य के त्योहार मेगा बिहू के अवसर पर असम का दौरा करेंगे।';

Update:2023-04-16 03:09 IST

Assam Bihu Performance : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने बताया कि शुक्रवार (14 अप्रैल) को 11,304 नर्तकों और ढोल वादकों ने एक ही स्थान पर 'बिहू' नृत्य' (Bihu Record in Assam) और 'ढोल' बजाते हुए अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया। बिहू लोक नृत्य का सबसे बड़ा गायन है। लंदन स्थित गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मुख्यालय के एक निर्णायक टीम की मौजूदगी में कलाकारों ने अपना शो प्रस्तुत किया। 'बिहू' नृत्य और 'ढोल' के लिए वैश्विक उपलब्धि हासिल की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में हिमंत बिस्वा सरमा ने सबसे बड़ा बिहू नृत्य और ढोल ड्रम कलाकारों की टुकड़ी के रिकॉर्ड बनाने की उपलब्धि के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टीम से प्रमाण पत्र प्राप्त किया। एक दिन पहले यानी 13 अप्रैल को गुवाहाटी के सुरसजाई स्टेडियम में 11,304 लोक नर्तकों और 2,548 ढोल वादकों ने ये उपलब्धि हासिल की थी।

Tags:    

Similar News