Assembly Elections 2023: कांकेर और सुकमा में हिंसा के बीच छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर 70.87 फीसदी हुआ मतदान, मिजोरम में 75.68 प्रतिशत हुई वोटिंग
Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Voting LIVE: 'मोदी वॉशिंग पाउडर' में धोने से हो जाते सारे दाग साफ
सीएम बघेल ने कहा कि अजित पवार बीजेपी में शामिल हुए, उनका नाम ईडी से हटा दिया गया। हिमंत बिस्वा सरमा अभी सीएम हैं, उनका नाम सारदा चिटफंड भ्रष्टाचार में था, लेकिन अब उन पर जांच नहीं हो रही है। ऐसे कई उदाहरण हैं, जहां, 'मोदी वॉशिंग पाउडर' में धोने के बाद सारे दाग साफ हो जाते हैं।
Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Voting LIVE: पहले चरण की 20 सीटों में भाजपा जीत रही धोखे से एक सीट
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी विधानसभा चुनाव के बीच रायपुर में पत्रकार से बात करते हुए कहा कि मतदान प्रतिशत अच्छा है। हमने जो ऋृण माफी की है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है इत्यादि इन मुद्दों से लोग प्रभावित हैं। इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हमें 18 या 19 सीट मिलेगी और 1 सीट धोखे से बीजेपी को मिल सकती है।
Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Voting LIVE: नक्सलियों ने की चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश, हुए असफल
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जारी है। पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें अधिकांश सीटें नक्सल प्रभावित इलाके की हैं। नक्सलियों ने लोगों से इस विधानसभा चुनाव में बहिष्कार करने को कहा था, लेकिन उसके बाद भी लोग बेखौफ होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सबसे अधिक वोटिंग भी नक्सल क्षेत्र में हो रही है। इसको देखते हुए नक्सलियों ने कई बार मतदान केंद्र पर वोटिंग प्रभावित करने की कोशिश की,लेकिन वह सफल नहीं हो सके। अभी एक जानकारी सामने आए है कि सुकमा में नक्सलियों ने फायरिंग कर दी है। बूथ-195 पर नक्सलियों मतदान प्रभावित करने के लिए फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों को कड़ा जबाव दिया। सुबह बांदा मतदान केंद्र से करीब 2 किलोमीटर दूर बाहरी घेरे में तैनात डीआरजी जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। सुकमा पुलिस ने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और 10 मिनट बाद नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई। सभी जवान सुरक्षित हैं और मतदान जारी है। इससे पहले नक्सलियों ने सुबह IED ब्लास्ट कर किया था, जिसमें सीआरपीएफ का जवान घायल हुआ है।
Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Voting LIVE: छत्तीसगढ़ में सबसे कम मतदान बीजापुर में
छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर मतदान की स्थिति
उतर बस्तर कांकेर में 33.35 फीसदी
कबीरधाम में 22.15 फीसदी
कोंडागांव में 29.96 फीसदी
खैरागढ़-छुईखदान गण्डई में 24.73 फीसदी
दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में 23.15 फीसदी
नाराणपुर में 21.60 फीसदी
बस्तर जगदलपुर में 16.90 फीसदी
बीजापुर में 9.11 फीसदी
मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में 33 फीसदी
राजनांदगांव में 19.99 फीसदी
सुकमा में 12.39 फीसदी मत पड़े हैं। यह डेटा 11 बजे का है।
Chhattisgarh Mizoram Assembly Elections 2023 Voting LIVE: छत्तीसगढ़ में कांकरे तो मिजोरम खौजोल हुआ सबसे अधिक मतदान
छत्तीसगढ़ में 20 सीटों और मिजोरम में हो रहे सारी सीटों पर विधानसभा चुनाव में सुबह 11 बजे का मत फीसदी आ गया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ में 22.97 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि मिजोरम 27.72 फीसदी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। छ्त्तीसगढ़ में सबसे अधिक मतदान नक्सल प्रभावित इलाके उत्तर बस्तर कांकरे में हुआ है। यहां सुबह 11 बजे तक 33.35 फीसदी मत पड़े हैं। वहीं, मिजोरम में 11 बजे तक सबसे तक अधिक मत खौजोल जिले में 36.98 फीसदी पड़े हैं।
Mizoram Assembly Elections 2023 Voting LIVE: हमारा सबसे बड़ा वादा भ्रष्टाचार मुक्त सरकार
मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जारी मतदान के बीच जेडपीएम (ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट) के उम्मीदवार लालनघिंगलोवा हमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी ओर से चुनावी वादों में से एक वादा है कि मौजूदा लोकायुक्त को मजबूत करना है। हमारे पास केवल नाम के लिए लोकायुक्त है। वास्तव में इसके पास काम करने के लिए जनशक्ति नहीं है। यदि आप भ्रष्टाचार से लड़ना चाहते हैं, आपको इसे मजबूत करना होगा। हमने यह भी वादा किया था कि हम सीबीआई लाएंगे। केवल यही गेम-चेंजर हो सकता है। हमार ने आगे कहा कि अगर सभी वादों में से सबसे बड़ा वादा पूरा हो जाता है तो बाकी वादे भी पूरे हो जाएंगे। हमारी ओर से सबसे बड़ा वादा भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का है।
Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Voting LIVE: बीजापुर के मतदान केंद्रों की झलकियां
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण की 20 सीटों पर आज वोटिंग जारी है। इसमें राज्य की बीजापुर सीट भी शामिल है। बीजापुर एसी के मतदान केंद्रों को चुनाव आयोग ने शुभंकर और इको फ्रेंडली की तरह तैयार किया है। मतदाता यहां पर वोट डालने के साथ सेल्फी ले रहे हैं। हालांकि यहां पर मतदान अभी धीमा चल रहा है। सुबह 9 बजे तक बीजापुर में मात्र 4.50 फीसदी ही वोट पड़े हैं। आयोग ने कहा कि मतदान केंद्रों पर वोट डालने आने वाले मतदाताओं का इंतजार कर रहा है। देखिए मतदान केंद्र की रोचक तस्वीरें...।
Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Voting LIVE: सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, बस्तर आईजी ने की वोट डालने की अपील
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बस्तर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने कहा, आज सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसके मद्देनजर सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षित वातावरण में मतदान कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है। मैं सभी लोगों से अपील करते हैं कि मतदान करने जरूर आएं। आपको बता दें कि बस्तर संभाग के 12 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है।
Mizoram Assembly Elections 2023 Voting LIVE: वोट डालने में कामयाब हुए सीएम ज़ोरमथांगा
मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए हो रहे मतदान में राज्य के सीएम और एमएनएफ अध्यक्ष ज़ोरमथांगा ने आइजोल उत्तर-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र के तहत एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। इससे पहले जब सीएम वोट डालने आए तो वह सुबह मशीन में तकनीकी खराबी के कारण अपना मतदान नहीं कर सके।