Assembly Elections 2023: कांकेर और सुकमा में हिंसा के बीच छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर 70.87 फीसदी हुआ मतदान, मिजोरम में 75.68 प्रतिशत हुई वोटिंग

Update:2023-11-07 17:00 IST
Live Updates - Page 3
2023-11-07 05:01 GMT

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Voting LIVE: भाजपा बनने जा रही छत्तीसगढ़ में सरकार

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में हो रहे पहले चरण के चुनाव में भाजपा 20 में से 15 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, जबकि दूसरे चरण के मतदान के बाद हम बहुमत हासिल कर लेंगे। हमारी सरकार बनने पर महिलाओं और श्रमिकों को काफी फायदा देने जा रहे हैं। महादेव एप पूर्व सीएम ने कहा कि मुखिया खुद अपराधी बन गए। ईडी ने भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ सबूत पेश किए, जबकि महादेव एप में फंसे हैंडलर ने यह स्वीकारा है कि हमनें सीएम बघेल का पैसे दिये हैं।

2023-11-07 04:49 GMT

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Voting LIVE: नक्शली प्रभावित इलाकों में मतदाताओं में जागा मताधिकार उत्साह

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में नक्शल प्रभावित इलाकों में जबदरस्त लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इन इलाकों अधिकतर वोटिंग प्रतिशत महेशा हर चुनाव में कम रहा है, लेकिन इस बार यहां की जतना कुछ अलग मूड है। वह नक्सल से तंग आकर विकास की धारा में चलना चाहती है। इस विधानसभा चुनाव में नक्सलियों के दौरा बहिष्कार के बाद भी कांकेर में 16.48 प्रतिशत वोटिंग, कबीरधाम में 12.51 प्रतिशत वोटिंग और 28 साल बात कोंडागांव में हो रहे चुनाव में 13.39 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वहीं, कोंटा- 4. 21,बीजापुर- 4.5, दंतेवाड़ा- 10.1, चित्रकोट- 2.5, जगदलपुर- 6.41, बस्तर- 5.55, नारायणपुर- 11.00, केशकाल-12.8, भानुप्रतापुर- 16.9, अंतागढ़–17. 44, मोहला-मानपुर- 9.00, खुज्जी- 7.0, डोंगरगांव- 12.4, राजनांदगांव- 5.00, डोंगरगढ़- 9.0, खैरागढ़- 6.0, कवर्धा- 13.0 और पंडरिया – 12.00 फीसदी मत पड़ चुका है। यह डेटा सुबह 9 बजे तकयह डेटा सुबह 9 बजे तक का है।

2023-11-07 04:40 GMT

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Voting LIVE: पूर्व सीएम रमन सिंह ने वोट डालने से पहले की पूजा

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने से पहले अपने राजनांदगांव स्थित आवास पर भगवान की पूजा अर्चना की।



2023-11-07 04:37 GMT

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Voting LIVE: काम से पीछे हटा नक्सलवाद, लोगों के कल्याण के लिए पार्टी खड़ी

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में विधानस की 20 सीटों पर हो रहे चुनाव के बीच राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे 5 साल के काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया है। पहले सड़क के किनारे मतदान केंद्र थे, अब अंदर के गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे। चुनावी गारंटी पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में सबका जिक्र है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस हमेशा आम लोगों के कल्याण के लिए खड़ी रही है

2023-11-07 04:28 GMT

Chhattisgarh Mizoram Assembly Elections 2023 Voting LIVE: छत्तीसगढ़ में 10 फीसदी तो मिजोरम में 12.80 फीसदी हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 20 सीटों पर आज वोटिंग डाली जा रही है। यहां पर कई जगहों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। मिली जानाकारी के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 9.93 फीसदी तक मतदान हुआ है। वहीं, मिजोरम की सारी विधानसभा सीटों पर भी आज मतदान हो रहा है। मिजोरम में सुबह 9 बजे तक लोगों ने 12.80 फीसदी वोटिंग की है।



2023-11-07 04:20 GMT

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Voting LIVE: दंतेवाड़ा के पोलिंग बूथ पर जवानों और मतदाताओं के बीच बहस

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान दंतेवाड़ा के नकुलनार मतदान केंद्र में मतदाताओं और सुरक्षा बलों के बीच बहस हो गई। नकुलनार मतदान केंद्र आदर्श केंद्र है, यहां सेल्फी जोन भी बनाया गया है, लेकिन सुरक्षा बल में तैनात जवान मतदाताओं को मोबाइल फोन पोलिंथ केंद्र के अंदर नहीं ले जाने दे रहे हैं। दरअसल, यह बहस तब हुई, जब जवान में मतदताओं को बिना मतदाता पर्ची के पोलिंग बूथ में प्रवेश करने पर आपत्ति जताई।

2023-11-07 04:04 GMT

Mizoram Assembly Elections 2023 Voting LIVE: ज़ोरमथांगा की सत्ता नहीं होगी वापस

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 की वोटिंग के दौरान जेडपीएम के कार्यकारी अध्यक्ष के सपडांगा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मिजोरम के सीएम ज़ोरमथांगा अपना देख रहे हैं कि वह दोबारा राज्य की सत्ता में वापस आएंगे, लेकिन मुझे ऐसा कहीं देख नहीं रहा। लोगों के आंदोलन से ऐसा लगता है कि वही सरकार दोबारा नहीं आएगी, क्योंकि इस समय सत्ता विरोधी लहर बहुत ज्यादा है।

2023-11-07 03:56 GMT

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Voting LIVE: नक्सल इलाके में 23 साल बाद मतदान

सुकमा के नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान आयोजित किया जा रहा है। इस इलाके में मतदान शुरू होते ही नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया, जिसमें सीएफपीएफ कोबारा का एक जवान चुनावी ड्यूटी के दौरान घायल हो गया। कारीगुंडम इलाके में शांतिपूर्ण चुनाव पूर्ण हो, इसके लिए सीआरपीएफ 150 बटालियन और जिला बल के भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है। यानी सुरक्षा घेरे में मतदान हो रहा है।

2023-11-07 03:42 GMT

Mizoram Assembly Elections 2023 Voting LIVE: ZPM के अध्यक्ष व उम्मीदवार ने डाला मत

जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के कार्यकारी अध्यक्ष और आइजोल उत्तर-III निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के सपडांगा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

2023-11-07 03:25 GMT

Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Voting LIVE: कोंडागांव के केंद्र पर लोगों की लंबी लाइनें

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण में वोट डालने के लिए पोलिंग केंद्रों पर महिलाओं की लंबी लंबी लाइन लग गई हैं। कोंडागांव में बने एक मतदान केंद्र पर महिलाएं एव पुरुष अपनी बारी के इंतजार में बाहर कतार में खड़े हैं।



Tags:    

Similar News