Assitant Professor Selection Criteria:असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए यूजीसी ने जारी किया नया नियम जानें न्यूनतम क्राइटेरिय

Assitant Professor Selection Criteria: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने शैक्षणिक संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर न्यूनतम क्राइटेरिया तय कर दी है। आयोग की ओर से जारी नई अधिसूचना के अनुसार, असिस्टेंट यानी सहायक प्रोफेसर पद के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में NET/SET/SLET पास करना जरूरी होगी।;

Update:2023-07-05 10:23 IST
Assistant Professor New Selection Criteria(Photo: Social Media)

Assitant Professor Selection Criteria: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने शैक्षणिक संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को लेकर न्यूनतम क्राइटेरिया तय कर दी है। आयोग की ओर से जारी नई अधिसूचना के अनुसार, असिस्टेंट यानी सहायक प्रोफेसर पद के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में NET/SET/SLET पास करना जरूरी होगी। इन परीक्षाओं को पास करने वाले उम्मीदवार शैक्षणिक संस्थानों में सीधे असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर रखे जा सकेंगे। नए

नियम 1 जुलाई 2023 से ही लागू कर दिए गए हैं।

अभी तक विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति यूजीसी रेगुलेशन्स 2018 के तहत ही हुआ करती थी। लेकिन अब नियमों में बदलाव करने के बाद इन्हें यूजीसी रेगुलेशन्स 2023 कहा जाएगा। नए नियमों के मुताबिक, सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता NET या SET या SLET होगी। वहीं, साल 2021 में निय़ुक्ति संबंधी किए गए बदलावों को भी रद्द कर दिया गया है।

पीएचडी की अनिवार्यता खत्म !

अभी तक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए पीएचडी करना अनिवार्य है। लेकिन इसी साल मार्च में यूजीसी ने इस संबंध में बड़े बदलाव की ओर संकेत दिए थे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा था कि जल्द केंद्रीय विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पर नियुक्ति के लिए पीएचडी की अनिवार्यता समाप्त कर दी जाएगी। उनके इस बयान का उच्च शिक्षण संस्थानों में बतौर प्रोफेसर अपना करियर बनाने का ख्वाब संजोए अभ्यर्थियों ने स्वागत किया था।
हालांकि, देश में कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं, जो फिलहाल असिस्टेंट प्रोफेसर पर नियुक्ति के दौरान पीएचडी की अनिवार्यता नहीं रखते। लेकिन बहुत उच्च शिक्षण संस्थान ऐसे भी हैं जो इसे अनिवार्य मानते हैं। उम्मीदवार के NET क्वालिफाईड होने के साथ-साथ उनका पीएचडी में एडमिशन जरूरी होता है।

Tags:    

Similar News