Assocham: भारत में 2018 में होगा 50 अरब डॉलर का विलय-अधिग्रहण

Update: 2018-01-02 04:32 GMT
Assocham: भारत में 2018 में होगा 50 अरब डॉलर का विलय और अधिग्रहण

नई दिल्ली: भारत में साल 2018 में 50 अरब डॉलर मूल्य के विलय और अधिग्रहण सौदे होने की उम्मीद है। क्योंकि, बहुतायत तनावग्रस्त कॉरपोरेट परिसंपत्तियां आर्कषक मूल्यांकन पर उपलब्ध हैं। उद्योग मंडल एसोचैम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

एसोचैम ने 2018 के लिए यह अनुमान 2017 के प्रचलन को देखते हुए लगाया है। 2017 में विलय और अधिग्रहण के मूल्य में 170 फीसदी की तेजी दर्ज की गई तथा लेन-देन की संख्या में 70 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें ...निजी क्षेत्र में नौकरियों का टोटा, दो तिमाहियों के बाद सुधार की उम्मीद : ASSOCHAM

विभिन्न आंकड़ों के मुताबिक 2017 में कुल मिलाकर 944 सौदे (664 घरेलू और 280 सीमा-पार के) किए गए, जिनकी कीमत 46.5 अरब डॉलर (13.1 अरब डॉलर घरेलू और 33.4 अरब डॉलर सीमा-पार के सौदे) थी। वहीं, 2016 में कुल 553 सौदे (358 घरेलू और 195 सीमा-पार) हुए थे, जिनका मूल्य 17.5 अरब डॉलर (7.2 अरब डॉलर घरेलू और 10.3 अरब डॉलर सीमा पार) था।

ये भी पढ़ें ...दिवाली पर चीनी उत्पादों की बिक्री में 40-45 फीसदी कमी होगी : Assocham

एसोचैम के पर्चे में कहा गया, है कि 'भारत में विलय और अधिग्रहण के सौदों में तेज वृद्धि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य सेवाएं, दूरसंचार, ऊर्जा, रियल एस्टेट, मीडिया और मनोरंजन, बैंकिंग, बीमा, तेल, सीमेंट और उपभोक्ता उत्पाद क्षेत्र में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई।'

आईएएनएस

Tags:    

Similar News