Phangnon Konyak: 'मेरी डिगनिटी पर हमला...', महिला सांसद ने राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप, रोते हुये की सभापति से शिकायत

Phangnon Konyak: संसद में हुई हालिया धक्का-मुक्की के बाद एक नया विवाद सामने आ गया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महिला सांसद को धक्का दिया, जिससे वह असहज और डर गईं। उन्होंने आरोप लगाया राहुल गांधी की इस हरकत ने उनकी गरिमा और आत्मसम्मान को भारी ठेस पहुंचाया है।वहीं, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इस मामले में एक महत्वपूर्ण बयान दिया है, जिससे विवाद और भी बढ़ गया है।

Newstrack :  Network
Update:2024-12-19 15:19 IST

Phangon Konyak and Rahul Gandhi (Photo: Newstrack)

Phangnon Konyak: संसद में हुई हालिया धक्का-मुक्की के बाद एक नया विवाद सामने आ गया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महिला सांसद को धक्का दिया, जिससे वह असहज और डर गईं। उन्होंने आरोप लगाया राहुल गांधी की इस हरकत ने उनकी गरिमा और आत्मसम्मान को भारी ठेस पहुंचाया है।वहीं, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इस मामले में एक महत्वपूर्ण बयान दिया है, जिससे विवाद और भी बढ़ गया है।

राहुल गांधी पर असंवेदनशीलता का आरोप

नागालैंड की बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वह संसद में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रही थीं, तभी राहुल गांधी उनके पास आकर खड़े हो गए। कोन्याक के अनुसार, राहुल गांधी ने उनके ऊपर चिल्लाया, जिससे उन्हें असहज महसूस हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल का इस तरह से महिला सांसद से बात करना "शोभा नहीं देता"। 

राज्यसभा सभापति ने महिला सांसद की शिकायत की पुष्टि की

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि महिला सांसद कोन्याक उनके पास रोते हुए आई थीं और उन्होंने लिखित शिकायत दी है। धनखड़ ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिल चुकी है और वह इस पर गंभीरता से चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिला सांसद शॉक में थीं और उन्होंने अपनी सुरक्षा की मांग भी की है।

महिला सांसद की शिकायत पत्र में क्या?

कोन्याक ने अपनी शिकायत में कहा कि वह संसद भवन की सीढ़ियों पर खड़ी थीं, तभी राहुल गांधी और उनके साथ के सांसद उनके पास आ गए। इसके बाद राहुल गांधी ने उनके साथ बहुत करीब आकर ऊंची आवाज में चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे वह असहज हो गईं। कोन्याक ने यह भी कहा कि किसी सांसद को इस तरह से व्यवहार नहीं करना चाहिए था और उन्हें अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का पालन करते हुए एक तरफ हटना पड़ा। 

Tags:    

Similar News