Ram Mandir Pran Pratishtha: 'आज हमारे राम आ गए...रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे', PM मोदी ने दी देशवासियों को बधाई

Report :  aman
Update: 2024-01-22 08:18 GMT
Live Updates - Page 2
2024-01-22 08:59 GMT

प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं...

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए। आज वह कमी पूरी हुई है। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे।' प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, आज के इस पल की चर्चा करेंगे। ये कितनी बड़ी राम कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं और इसे साक्षात घटित होते देख रहे हैं... ।'

2024-01-22 08:58 GMT

हमें हमारा धरोहर मिला है

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, '22 जनवरी 2024 का आज यह सूर्य अद्भुत आभा लेकर प्रकट हुआ है। यह कैलेंडर पर लिखी तारीख मात्र नहीं है। यह एक नए कालचक्र का उद्गम है। राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद से प्रतिदिन पूरे देश में उमंग- उत्साह बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा, मंदिर का निर्माण कार्य देख देशवासियों में हर दिन नया विश्वास पैदा हो रहा है। आज हमें सदियों के उस धैर्य का प्रतिफल मिला है। हमें हमारा धरोहर मिला है। आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है'।

2024-01-22 08:53 GMT

'हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे'

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे। हमारे रामलला अब दिव्य मंदिर में रहेंगे। उन्होंने कहा, मेरा पक्का विश्वास है। अपार श्रद्धा है, जो घटित हुआ है। इसकी अनुभूति देश और विश्व के कोने-कोने में राम भक्तों को हो रही होगी। पीएम ने कहा, यह क्षण अलौकिक है। यह पल पवित्रतम है। यह माहौल, वातावरण, यह घड़ी, प्रभु श्रीराम का हम सब पर आशीर्वाद है।'

2024-01-22 08:51 GMT

'सदियों का अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान..' 

पीएम मोदी ने कहा, 'सदियों का अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद हमारे प्रभु राम आज आ गए। उन्होंने कहा, इस शुभ घड़ी की आप सभी को, समस्त देशवासियों को मैं बधाई देता हूं। मैं गर्भगृह में ईश्वरीय चेतना का साक्षी बनकर आपके सम्मुख खड़ा हुआ हूं। कितना कुछ कहने को है, लेकिन कंठ अवरुद्ध है। शरीर स्पंदित है, चित्त अभी भी उस पल में लीन है।'

2024-01-22 08:50 GMT

PM मोदी- हमारे राम आ गए हैं

प्रधानमंत्री मोदी ने अपना संबोधन सियावर रामचंद्र की जय! के उद्घोष के साथ शुरू किया। उन्होंने देशवासियों से कहा, आपको सबको प्रणाम। सबको राम-राम! आज हमारे राम आ गए हैं। सदियों की प्रतीक्षा के बाद बाद हमारे राम आ गए हैं।'

2024-01-22 08:30 GMT



PM मोदी ने रामलला को साष्टांग प्रणाम किया

अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला को साष्टांग प्रणाम किया। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

2024-01-22 08:28 GMT

गोविन्द देव गिरी ने खुलवाया प्रधानमंत्री का व्रत

राम जन्मभूमि ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने राम जी का चरणामृत पिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्रत खुलवाया। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'रामलला भगवान की जय' बोलने के साथ जै..जै सीताराम से भाषण की शुरुआत की। उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताया। बोले, आज मन भावुक है। भावविभोर है। खुशी व्यक्त करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है। प्राण प्रतिष्ठा की सभी को बधाई दी। सीएम योगी ने कहा कि आज भारत का हर मार्ग राम जन्मभूमि की ओर आ रहा है। 

Tags:    

Similar News