चमोली: बद्रीनाथ धाम के कपाट 30अप्रैल को सुबह 4.30 बजे खुल जाएंगे। सोमवार (22 जनवरी) को नरेंद्रनगर राजमहल में बोलांदा बदरी टिहरी नरेश महाराजा मनुजेंद्र शाह ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर पंचाग व गणेश पूजा के उपरांत कपाट खुलने की तिथि घोषित की।
7 अप्रैल को टिहरी राज दरबार में महारानी व अन्य सुहागिन महिलाओं द्वारा भगवान बद्री विशाल के लिए तिलों का तेल पिरोया जाएगा। इस मौके पर राज दरबार में महारानी व टिहरी सांसद माल्या राज लक्ष्मी, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, सीईओ बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन उनियाल आदि मौजूद थे। इसी तरह रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 19 मई को खुलने की तिथि तय हुई है।