Bank Holidays in January 2023: जनवरी में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट

Bank Holidays in January 2023: जनवरी महीने में बैंकों के छुट्टियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप नए साल पर जो प्लान बना रहे हैं छुट्टियों के हिसाब से बना लीजे, ताकि आपका कोई काम न रूके।

Report :  Vidushi Mishra
Update: 2022-12-18 01:49 GMT
जनवरी 2023 में बैंकों की छुट्टियां (फोटो-सोशल मीडिया)

Bank Holidays in January 2023: दिसंबर का महीना चल रहा है और साल 2022 विदा होने को है। हर गुजरते दिन के साथ नए वर्ष के आने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। लोग नए साल में अपने योजनाओं को लेकर काफी बातें कर रहे हैं। कुछ लोग नए साल की शुरूआत किसी खूबसूरत जगह से करना चाहते हैं, इसलिए वे छुट्टियों को प्लान करने में लगे हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट, जिससे आप अपनी छुट्टियां प्लान कर सकें और किसी तरह से आपका कोई काम न रूके।

हम सभी को बैंक में कोई न कोई काम पड़ता रहता है। ऐसे में यदि हमें पहले से पता हो कि बैंक किस दिन बंद रहेंगे तो हम मुश्किल से बच सकते हैं और अपना काम इन छुट्टियों के मुताबिक प्लान कर सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि बैंक किस दिन बंद रहेंगे, तो आप को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हम आपको बताएंगे कि आपके राज्य में जनवरी में किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

जनवरी 2023 में बैंक अवकाश
Bank Holiday in January 2023

2 जनवरी (सोमवार) – मिजोरम में नए साल की छुट्टी

11 जनवरी (बुधवार) - मिशनरी दिवस पर मिजोरम में छुट्टी

12 जनवरी (गुरूवार) – स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पश्चिम बंगाल में छुट्टी

14 जनवरी (शनिवार) – मक्रर संक्राति की छुट्टी और असम में बिहु पर्व की छुट्टी

16 जनवरी (सोमवार) – आंध्र प्रदेश (कनुमा पाडुंगा), तमिलनाडु, पुदुचेरी (उझावर थिरुनाली)

23 जनवरी (सोमवार) – नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर असम में छुट्टी

26 जनवरी (गुरूवार) – गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय छुट्टी

31 जनवरी (मंगलवार) - मी-दम-मी-फी पर असम में छुट्टी

जनवरी के अवकाशों की सूची में रविवार और शनिवार को होने वाली छुट्टियों को शामिल नहीं किया गया है। जैसा की पाठक जानते हैं रविवार को तो अवकाश होता ही है। इसके अलावा बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं।

Tags:    

Similar News