अलर्ट: 24 से 28 फरवरी के बीच 4 दिन बंद रहेंगे सभी बैंक, समय से निपटा लें सारे काम
अगर आपका बैंक में कोई जरुरी काम है तो उसे 23 (फरवरी) तक निपटा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस हफ्ते बैंकों में चार दिन की लगातार छुट्टी रहने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।;
नई दिल्ली: अगर आपका बैंक में कोई जरुरी काम है तो उसे 23 (फरवरी) तक निपटा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस हफ्ते बैंकों में चार दिन की लगातार छुट्टी रहने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। त्यौहार और साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंकों में 24 फरवरी से अगले चार दिन यानी 28 फरवरी तक काम नहीं होगा।
इससे आपको कैश की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। बैंक बंद रहने से एटीएम में कैश भी खत्म हो सकता है। हालांकि कुछ शहरों में महाशिवरात्रि के दिन यानि 24 फरवरी को बैंक खुले रहेंगे।
01 मार्च को खुलेंगे बैंक
-24 फरवरी को महाशिवरात्रि है।
-25 फरवरी को महीने का आखिरी शनिवार है।
-26 फरवरी को रविवार है।
-27 फरवरी को बैंक खुलेंगे।
-लेकिन ठीक अगले दिन यानि मंगलवार (28 फरवरी) को बैंकों की राष्ट्रीय हड़ताल की वजह से बैंक बंद रहेंगे। -
-चार दिन की छुट्टी के बाद बैंक 01 मार्च को खुलेंगे।