नई दिल्लीः नोटबंदी का साइड इफेक्ट आम आदमी को झटका देने वाला रहा है। लोन पर ब्याज दरें तो जब कम होंगी, तब होंगी। उससे पहले बैंकों ने एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर दर घटा दी है। एसबीआई के अलावा ऐसा करने वाले बैंकों में एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक भी शामिल हो गया है। दोनों ने इंट्रेस्ट रेट्स कम करने का गुरुवार को ऐलान किया।
आईसीआईसीआई ने किया ऐलान
आईसीआईसीआई बैंक ने ऐलान किया है कि 390 दिन से 2 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 0.15 फीसदी कम की गई है। यह कटौती बुधवार से ही कर दी गई थी। बैंक अब एफडी पर 7.25 की जगह 7.10 फीसदी ब्याज देगा।
एचडीएफसी ने भी घटाया ब्याज
एचडीएफसी बैंक ने भी 1 से 5 करोड़ रुपए के बल्क डिपॉजिट पर 0.25 फीसदी कम इंट्रेस्ट देने का फैसला किया है। बैंक ने गुरुवार से नई दर लागू की। बैंक में 1 साल के एफडी पर पहले के 7 फीसदी की जगह अब 6.75 फीसदी दर मिलेगी।
एसबीआई और एक्सिस बैंक भी घटा चुके हैं ब्याज
इससे पहले एसबीआई और एक्सिस बैंक ने भी दरें घटाने का ऐलान किया था। एसबीआई ने बुधवार को एफडी पर दर 0.15 फीसदी घटा दी थी। वहीं, एक्सिस बैंक ने लेंडिंग रेट में 20 बेसिस प्वॉइंट की कमी करने का फैसला किया था।