कोलकाता : कांथी दक्षिण विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पहले छह घंटे में लगभग 52 फीसदी वोटिंग की खबर है। वोटिंग काफी शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है अभीतक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
ये भी देखें :VIDEO: सचिन की ये अपील हर इंसान को देखनी चाहिए, ‘वादा करो, अब नहीं करोगे ऐसा’
सीएम ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से सूबे के पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें 2016 में तमलुक सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में पार्टी के निर्वतमान विधायक दिव्येंदु जीत गए थे इसीलिए यहाँ उपचुनाव हो रहा है। वहीँ भट्टाचार्य दमदम उत्तर से अपना पिछला चुनाव हार चुके हैं।
आज हो रही वोटिंग में लगभग 2.07 लाख वोटर अपना वोट डालेंगे। वोटिंग के लिए 258 पोलिंग सेंटर बनाए गए हैं। भाकपा से उत्तम प्रधान, बीजेपी से सौरिंद्र मोहन जना और कांग्रेस ने नबकुमार चंदा मैदान में हैं। किसी भी घटना से निपटने के लिए इलाके में केंद्रीय सुरक्षाबलों की 6 टुकड़ियों और 1 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं।