Rajasthan New CM: मोदी हैं तो मुमकिन हैः नौ दिन के विधायक भजनलाल शर्मा बने राजस्थान के सीएम
Rajasthan New CM: भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। बीजेपी की तरफ से विधायक दल की बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उनके नाम का ऐलान किया गया।;
Rajasthan New CM: भाजपा ने राजस्थान में भी मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर सबको चैंका दिया है। भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। भाजपा ने राजस्थान में भी मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर सबको चैंका दिया है। भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। भजनलाल शर्मा जयपुर के सांगेनेर से विधायक हैं। कहा जाता है कि मोदी हैं तो मुमकिन है। यह बात राजस्थान में उस समय चरितार्थ होती दिखी जब नौ दिन के विधायक भजनलाल शर्मा को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया गया।
भजनलाल शर्मा को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। बीजेपी की तरफ से विधायक दल की बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उनके नाम का ऐलान किया गया।
भजनलाल शर्मा जयपुर के सांगानेर से पहली बार विधायक चुने गए हैं। वे बीजेपी के महामंत्री हैं। विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया। एक सुर में भाजपा के टिकट पर जीते विधायकों ने उन्हें अपना नेता माना। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। विधायक दल की बैठक से पहले बड़े नेता पर्ववेक्षकों से मिले थे।
कौन हैं भजनलाल शर्मा?
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए हैं। वे जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक बने हैं। भाजपा ने उन्हें टिकट देने के लिए वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काटा था। भजनलाल शर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48 हजार से अधिक मतों से पटखनी दी थी।
कहां के रहने वाले हैं शर्मा?
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मूलतः प्रदेश के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं, जबकि पार्टी ने उन्हें जयपुर की सांगानेर विधानसभा से टिकट दिया था, जहां से वे जीतकर विधायक बने। वे ब्राह्मण चेहरा हैं। भजनलाल संघ पृष्ठभूमि से आते हैं। संगठन में काफी लंबे समय से वे कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। बता दें कि राजस्थान में सीएम के नाम को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। राजस्थान में भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है।