Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग
Chhattisgarh News: पुलिस अधीक्षक की अगुआई में जवानों ने नक्सलियों के इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और इसके बाद नक्सली वहां से भाग गए। सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों पर नकेल कस रहे हैं।;
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों पर ताबड़तोड़ कारवाई की जा रही है। इससे लगातार मात खा रहे नक्सलियों में बैखलाहट है। नक्सली सुरक्षा बलों पर घाट लगा कर हमला बोल रहे हैं, लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से उन्हें लगातार मात खानी पड़ रही है। ताजा मामला बीजापुर के जीड़पल्ली-2 का है। दो दिन पहले यहां खोले गए नए कैंप में दो सौ नक्सलियों ने एक साथ हमला बोल दिया। नक्सली ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे, लेकिन पहले से सतर्क जवानों ने नक्सलियों के इस बड़े हमले का मुहतोड़ जवाब देते हुए इसे नाकाम कर दिया। इस दौरान दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जीड़पल्ली-2 में सुरक्षा कैंप खोला गया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव वहां मौजूद थे। इस बीच गुरुवार देर रात को 200 नक्सलियों ने कैंप पर हमला बोल दिया। नक्सलियों ने बैरेल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) व अत्याधुनिक हथियारों से एक के बाद एक चार घंटे तक ताबड़तोड़ गोलीबारी की। वहीं पुलिस अधीक्षक की अगुआई में जवानों ने नक्सलियों के इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और इसके बाद नक्सली वहां से भाग गए। सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों पर नकेल कस रहे हैं। नक्सल विरोधी अभियान को ही गति देते हुए यहां एक पखवाड़े में तीन कैंप खोले जा चुके हैं। इससे नक्सली बैखला गए हैं और वे लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बना कर हमला कर रहे हैं। लेकिन सुरक्षाबल मुस्तैदी से नक्सलियों के हमले को नाकाम कर दे रहे हैं।
आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट आएं नक्सली
वहीं इस दौरान बीजीएल फटने से निकले छर्रे से डीआरजी के दो जवान गजेंद्र सिंह व कृष्णा घायल हो गए। बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि विगत एक वर्ष में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ जो अभियान चलाए हैं उससे नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा, नक्सलियों के खिलाफ ये अभियान जारी रहेगा। नक्सलियों से अपील है कि वे आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट आएं।
पांच इनामी नक्सलियों का समर्पण
इस दौरान पांच इनामी नक्सलियों ने शुक्रवार को समर्पण कर दिया। संतू कोड़मे पर तीन लाख व पायकू पूनेम, गुडडू हपका, सोमारू माड़वी व भीमा कुतुल पर दो-दो लाख का इनाम था। इन पर कई घटनाओं में शामिल होने के आरोप है। जिले में इस वर्ष अब तक 189 नक्सलियों ने समर्पण किया है। 473 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।