बिहार: नीतीश कैबिनेट का गठन आज, राजभवन में नए मंत्री लेंगे शपथ
बिहार की कमान एक बार फिर नितीश कुमार के हाथ में आ गई है। शनिवार (29 जुलाई )को सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट का गठन होगा। राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी।
पटना: बिहार की कमान एक बार फिर नितीश कुमार के हाथ में आ गई है। शनिवार (29 जुलाई )को सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट का गठन होगा। राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक जेडीयू, बीजेपी, एलजेपी और आरएलएसपी के 16 मंत्री शपथ ले सकते हैं। बचे हुए विधायकों को बाद में कैबिनेट का विस्तार कर जगह दी जाएगी।
ये भी पढ़ें ... अपना भारत/न्यूज़ट्रैक Exclusive: अखाड़ा बिहार का, चित हुए कई राज्यों के पहलवान
- जेडीयू अपने कुछ मंत्रियों को ड्रॉप भी कर सकता है। आरजेडी और कांग्रेस के कोटे वाले ज्यादातर मंत्रालय बीजेपी को सौंपे जाएंगे।
- चर्चा है कि जेडीयू के 14 से 17 विधायक मंत्री बन सकते हैं। जबकि बीजेपी, एलजेपी, हम और आरएलएसपी को 14 मंत्री पद मिलने के आसार हैं।
- जेडीयू को केंद्र सरकार में भी जगह मिल सकती है। कहा जा रहा है कि उसके 2 सांसद संतोष कुशवाहा और शरद यादव केंद्र में मंत्री बन सकते हैं।
- JDU-BJP अलायंस ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट जीत लिया।
- NDA को 131 वोट हासिल हुए और RJD-कांग्रेस अलायंस को 108 वोट मिले। BJP-JDU को जीत के लिए 243 विधायकों में से 122 मेंबर्स का सपोर्ट चाहिए था।