Bihar Politics: नीतीश ने गवर्नर को सौंपी 164 MLA's के समर्थन वाली चिठ्ठी, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह
BJP 'वेट एंड वॉच' की स्थिति में
बिहार में भारतीय जनता पार्टी 'वेट एंड वॉच' की स्थिति में है। कहा जा रहा है कि बीजेपी नेताओं को सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के एक्शन के बाद रिएक्शन देने को कहा गया है। बीजेपी नेता मुख्यमंत्री के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री के आवास पर बीजेपी की बैठक
राजधानी पटना में उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद के आवास पर बीजेपी की बैठक जारी है। बैठक में डिप्टी सीएम रेणु देवी, पार्टी अध्यक्ष संजय जयसवाल, नंद किशोर यादव सहित अन्य नेता मौजूद हैं। अभी भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश के फैसले का इंतजार कर रही है।
ललन सिंह- आज फैसले का दिन नहीं
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज विधायकों की बैठक को लेकर मीडिया से कहा, 'सीएम नीतीश कुमार ने सिर्फ राय जानने के लिए बैठक बुलाई है। आज कोई फैसले का दिन नहीं है। अभी इंतजार करना होगा।