Bihar Politics : बिहार में जारी राजनीतिक अटकलबाजी के बीच मंगलवार (09 अगस्त 2022) का दिन बेहद अहम रहा। जिस जेडीयू और बीजेपी ने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था, आज उनकी रहें जुदा हो गई। नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी से अपना गठबंधन तोड़ लिया। हालांकि, कम सीटें मिलने के बावजूद बीजेपी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया था। हाल के महीनों में दोनों दलों के बीच खटास बढ़ गई थी। कई मुद्दों पर दोनों पार्टी के नेता अलग-अलग बयान देते नजर आ रहे थे। लेकिन, आज नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। नीतीश आज NDA से अलग हो गए।