BJP ने 4 राज्यों के चुनाव प्रभारी किए नियुक्त, यहां देखें लिस्ट
अप्रैल-मई में असम, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी के साथ पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसमें असम में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार है और मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल हैं। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं।;
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस साल राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। बीजेपी ने इसके मद्देनजर शीर्ष नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है। बीजेपी ने नरेंद्र सिंह तोमर को असम, जी किशन रेड्डी को तमिलनाडु, प्रहलाद जोशी को केरल और अर्जुन राम मेघवाल को पुडुचेरी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में पहले से ही कैलाश विजयवर्गीय को चुनाव प्रभारी बनाया गया है।
अप्रैल-मई में असम, तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी के साथ पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसमें असम में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार है और मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल हैं। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं।
केरल में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट की सरकार है और यहां के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन हैं। तमिलनाडु में ईके पलनिस्वामी सीएम हैं और एआईएडीएमके की सरकार है। तमिलनाडु में बीजेपी और एआईएडीएमके का गठबंधन है। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार है और वी नारायणसामी मुख्यमंत्री हैं।
ये भी पढ़ें...टॉप FMCG कंपनियां मालामाल: खूब हुआ मुनाफ़ा, रोजमर्रा के सामान की बढ़ी बिक्री
बंगाल में बीजेपी औ टीएमसी में लड़ाई
पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर है। हालांकि कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के गठबंधन और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की एंट्री की वजह चुनाव दिलच्सप हो सकता है। हाल के दिनों में कई टीएमसी नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
ये भी पढ़ें...भारतीय मूल की भव्या लाल बनीं NASA की कार्यकारी प्रमुख, जानिए कौन हैं ये
बता दें कि कांग्रेस ने दक्षिण के राज्यों में जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया है। केरल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 सदस्यों की इलेक्शन कमेटी बनाई है। इस कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटेनी, शशि थरूर, केसी वेणुगोपाल, पूर्व सीएम ओमान चांडी समेत कई अन्य नेताओं को जगह दी है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।