BJP नेता की सोनिया के खिलाफ तहरीर, कहा- तत्काल हो गिरफ्तारी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय अग्रवाल ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिख कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।;

Update:2017-11-07 17:37 IST
BJP नेता की सोनिया के खिलाफ तहरीर, कहा- तत्काल हो गिरफ्तारी

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय अग्रवाल ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिख कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। बीजेपी नेता ने यह तहरीर उस खबर के बाद दी है जिसमे सोनिया गांधी के एक पत्र को लेकर बवाल मचा हुआ है।

सोनिया गांधी ने यह पत्र राष्ट्रीय सलाहकार परिषद् की हैसियत से तत्कालीन वित्तमंत्री चिदंबरम को वर्ष 2004 में लिखा था। इस पत्र में तहलका की फाइनैंसर प्राइवेट कंपनी 'फर्स्ट ग्लोबल' के खिलाफ जारी जांच को लेकर निर्दैश दिए गए थे। उस समय तहलका के संपादक तरुण तेजपाल थे। जो फिलहाल रेप के मामले में जमानत पर बाहर हैं।

पत्र से हितों के टकराव का मामला सामने आ रहा है। सोनिया के चिदंबरम को पत्र लिखने के 4 दिन बाद यूपीए सरकार ने मंत्रियों के समूह का गठन किया और पत्र के 6 दिन बाद 'फर्स्ट ग्लोबल' के खिलाफ जांच हटा ली गई।

यह भी पढ़ें ... तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक : अजय अग्रवाल

प्राइवेट कंपनी 'फर्स्ट ग्लोबल' के प्रमोटर्स शंकर शर्मा और देविना मेहरा ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था, जिसके जवाब में सोनिया गांधी ने चिदंबरम को पत्र लिखा। इसके अगले दिन चिदंबरम ने ईडी और सीबीडीटी के प्रमुखों को उनसे मिलने के लिए कहा।

तहलका की कार्यशैली को लेकर प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा था। एनडीए सरकार ने तहलका की कार्यशैली की जांच के आदेश दिए थे। इसी खुलासे के बाद अजय अग्रवाल ने पुलिस उपायुक्त , नयी दिल्ली को अपनी तहरीर सौपी है जिसमे उन्होंने इस प्रकरण में तत्काल मुक़दमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। अग्रवाल ने अपनी तहरीर के साथ वह पत्र भी पुलिस को दिया है।

यह भी पढ़ें ... बोफोर्स घोटाला: CBI ने दोबारा शुरू की जांच तो कई कांग्रेस नेताओं के होश होंगे फाख्ता!

पी. चिदंबरम ने माना है कि पत्र पर उनकी टिप्पणियां सही हैं। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे सोनिया गांधी द्वारा लिखित एक पत्र की प्रति दिखाई गई, जिसमें 'फर्स्ट ग्लोबल' के लेटर को आगे बढ़ाया गया था। पत्र पर मेरी टिप्पणियां सही हैं। मुझे यकीन है कि मंत्रालय की तरफ से मैंने जो भी मैटेरियल रहा होगा, उसी आधार पर उत्तर भेजा होगा। सोनिया गांधी के पत्र और मेरे उत्तर को एक साथ पढ़ा जाना चाहिए।'

Tags:    

Similar News