असम में बीजेपी नेता का बेटा किडनैप, मांगी गई एक करोड़ रुपए की फिरौती

असम में एक बीजेपी नेता रत्नेश्वर मोरन के बेटे को उग्रवादी संगठन यूनाईटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) ने किडनैप कर एक करोड़ रूपए की फिरौती मांगी की है। हालांकि यह मामला 1 अगस्त का है लेकिन यह बात लोगों के बीच तब सामने आई जब उल्फा ने एक वीडियो जारी कर एक करोड़ रुपए की मांग की है।

Update:2016-08-22 20:53 IST

गुवाहाटी: असम में एक बीजेपी नेता रत्नेश्वर मोरन के बेटे को उग्रवादी संगठन यूनाईटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (उल्फा) ने किडनैप कर एक करोड़ रूपए की फिरौती मांगी की है। हालांकि यह मामला 1 अगस्त का है लेकिन यह बात लोगों के बीच तब सामने आई जब उल्फा ने एक वीडियो जारी कर एक करोड़ रुपए की मांग की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तिनसुखिया जिला परिषद के वाइस प्रेजिडेंट रत्नेश्वर मोरन के बेटे कुलदीप मोरन को उल्फा संगठन ने एक अगस्त को अरुणाचल प्रदेश के नोमपोंग से किडनैप कर लिया था। उग्रवादी संगठन उल्फा ने उसे छोड़ने के लिए एक करोड़ रुपए मांगा है।

क्या कहना है पुलिस का ?

-पुलिस के अनुसार अरुणाचल प्रदेश से पिछले एक अगस्त को बीजेपी के स्थानीय नेता रत्नेश्वर मोरन के बेटे कुलदीप मोरन को किडनैप किया गया था।

-कुलदीप बीजेपी एमएलए बोलिन चेतिया का भतीजा है।

-पुलिस के अनुसार वीडियो में कुलदीप अपने चाचा बोलिन चेतिया और असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल से अपनी रिहाई की अपील कर रहा है।

-इस वीडियो में कुलदीप ने ग्रीन-टी शर्ट पहन राखी है और वह घुटने के बल बैठा दिख रहा है, उसके चारों और पांच नकाबपोश बंदूकधारी खड़ें हैं।

-असम पुलिस का तलाशी अभियान जारी है।

Tags:    

Similar News