'बहिष्कार सैफुद्दीन सोज और अब्दुल्ला का करना चाहिए, तो कांग्रेस पत्रकारों का बायकॉट कर रही', भड़की BJP

BJP Press Conference : भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कटाक्ष करते हुए कहा कि, 'कांग्रेस का भला तभी होगा जब वो राहुल गांधी का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने अवार्ड वापसी और मोमबत्ती जलाने वाले लोगों के शांत रहने पर भी सवाल खड़े किए।

Written By :  aman
Update:2023-09-15 16:05 IST

BJP Press Conference (Social Media) 

BJP Press Conference : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ (BJP on Anantnag Encounter) पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'मुझे आश्चर्य है कि जब देश में ऐसी स्थिति सामने आ रही है, तब भी कुछ नेता देश के खिलाफ बयान दे रहे हैं।' साथ ही, बीजेपी प्रवक्ता ने INDIA गठबंधन द्वारा पत्रकारों के बहिष्कार के फैसले की भी आलोचना की।

बीजेपी नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज (Saifuddin Soz) ने कहा है कि भारत को ना सिर्फ पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी को ये भी समझने की कोशिश करनी चाहिए कि आतंकियों के दिमाग में क्या चल रहा है? हम इस बयान की कड़ी निंदा करते हैं।'

'कांग्रेस ने आर्मी चीफ को कहती है सड़क का गुंडा'

बीजेपी नेता ने कहा, 'सैफ़ुद्दीन सोज वही कांग्रेसी नेता हैं, जिन्होंने अपनी किताब में लिखा था कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) भारत से अलग होना चाहिए। वहीं, आज इस प्रकार के बयान दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी आर्मी चीफ को सड़क का गुंडा कहती है। आतंकवादी के मन को पढ़ने की बात करती है। हम उनके इस बयान की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में हमारे शहीद जवानों और सेना के अधिकारियों की अंतिम यात्रा और आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के बीच कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज बयान दे रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान से बात करना चाहिए।'

फारुक अब्दुल्ला कर रहे पाक से बातचीत की वकालत

संबित पात्रा ने आगे कहा, फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) जैसे बड़े नेता भी पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत कर रहे हैं। जबकि, भारत सरकार कई बार स्पष्ट कर चुकी है कि बातचीत और आतंक एक साथ नहीं चल सकते।' 

...पत्रकारों का बहिष्कार कर विपक्ष

संबित पात्रा ने दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए इन नेताओं के बयान को अनुचित और दुखद बताया। वो बोले, 'विपक्षी 'INDIA' गठबंधन सैफुद्दीन सोज और फारूक अब्दुल्ला जैसे नेताओं का बहिष्कार करने की बजाय पत्रकारों का बहिष्कार कर रहा है, जो लोकतंत्र के इतिहास में कभी नहीं हुआ।'

'मोहब्बत की दुकान' वाले स्‍लोगन पर बीजेपी का वार

बीजेपी नेता ने कहा, 'जवाहर लाल नेहरू द्वारा संविधान में किए गए पहले संशोधन (Constitutional Amendment), इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल (Emergency) और राजीव गांधी द्वारा लाए गए डेफिनेशन कानून (Definition Law), जिसके बाद में वापस लेने का जिक्र करते हुए राहुल गांधी से भी सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि, क्या यह मोहब्बत के दुकान की लिस्ट है? सामान नफरत का है और बात मोहब्बत की दुकान की करते हैं।' पात्रा ने आगे कहा, 'मीडिया के प्रति नफरत का प्रदर्शन किया गया है। ये उनकी सच्चाई दिखाता है। यह सबको बॉयकॉट करके अपने लिए सत्ता का 'शॉर्टकट' ढूंढ रहे हैं।'

बातचीत और आतंकवाद कभी साथ-साथ नहीं 

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'भारत हजारों बार कह चुका है कि बातचीत और आतंकवाद कभी साथ-साथ नहीं चल सकते। बावजूद इसके जब वीर जवानों की अंतिम यात्रा चल रही है, तब उस समय ऐसे बयान न केवल अनुचित हैं, बल्कि दुखद भी है।'

BJP- इंडी गठबंधन के सभी लोग हिंदू धर्म विरोधी

वहीं, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) को भी उनकी रामचरितमानस को 'पोटेशियम साइनाइड' बताने वाली टिप्पणी पर संबित पात्रा ने कहा, 'इंडी गठबंधन के सभी लोग हिंदू धर्म के लिए 'जहर' से भरे हैं। ये उनके सभी बयानों में झलकता है। जबकि, उन्हें पता है रामचरितमानस में करोड़ों लोगों की श्रद्धा निहित है।'

Tags:    

Similar News