तेलंगाना के बीजेपी विधायक बोले- वोट के भिखारी देते हैं 'इफ्तार पार्टी'

Update: 2018-06-11 10:51 GMT

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की'इफ्तार पार्टी' के बाद बीजेपी के एक विधायक ने ऐसी पार्टियां देने वालों को वोट का भिखारी बता दिया। उन्होेंने यह विडिया सोशल मीडिया साइट पर डाला है, जिसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है।

क्या कहा विधायक ने

हैदराबाद के घोसामहल सीट से बीजेपी विधायक राजा सिंह लोध ने फेसबुक पर एक विडिया अपलोड किया है। जिसमेें वे कह रहे हैं कि 'इफ्तार पार्टी'देने वाले लोग दरअसल वोट के भिखारी होते हैं। उन्होंने कहा कि वे ऐसी किसी भी पार्टी में कभी शामिल नहीं हुए और न ही भविष्य में कभी होंगे। उन्होंने विडियो में कहा है कि हिंदुओं की हत्या की बात करने वालों के साथ वे कभी संबंध नहीं रखते। वे आगे कहते हैं कि इन दिनों वोट के ​भिखारी सिर पर टोपी पहनकर ऐसी पार्टी कर रहे हैं, जबकि हम सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं।

मायावती ने कहा- केंद्र में संयुक्त सचिव स्तर की 10 नियुक्तियां खतरनाक

66 करोड की 'इफ्तार पार्टी'

दरअसल तेलंगाना में ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कार्पोरेशन के तहत आने वाली 400 मस्जिदों और राज्य की 400 अन्य मस्जिदों में 'इफ्तार पार्टी' का आयोजन हो रहा है। यह आयोजन राज्य सरकार की तरफ से हो रहा है, जिसमें तोहफे के तौर पर कपडे बांटे जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इन आयोजनों पर राज्य सरकार करीब 66 करोड रुपये खर्च कर रही है। बीजेपी विधसायक का विरोध इसी बात को लेकर है कि ऐसे आयोजन सरकार अपने खर्चे पर क्यों कर रही है।

Tags:    

Similar News