BJP MLA In Action: चुनाव जीतते ही बीजेपी विधायक एक्शन में, ठेले वालों पर की बड़ी कार्रवाई, फोन लगा अधिकारी की लगाई जमकर क्लास

BJP MLA In Action: राजस्थान में चुनाव परिणाम आए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए कि बीजेपी विधायक एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। जयपुर के हवामहल सीट से विधायक बने बालमुकुंद आचार्य ने लोगों के बीच ही अधिकारी को फोन लगा दिया और उन्हें सड़कों से नॉनवेज फूड स्टॉल को हटाने का अल्टीमेटम दे दिया।;

Update:2023-12-04 20:07 IST

विधायक बने बालमुकुंद आचार्य चुनाव जीतते ही ठेले वालों पर की बड़ी कार्रवाई, फोन लगा अधिकारी की लगाई जमकर क्लास: Photo- Social Media

BJP MLA In Action: भाजपा को राजस्थान विधासभा चुनाव में बड़ी जीत मिली है और अब सरकार बनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। ऐसे में विधानसभा के चुनाव परिणाए आए हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि चुने गए नये विधायक फुल एक्शन मोड में आ गए हैं। बीजेपी के एक विधायक ने अधिकारी को फोल लगाया और चेतावनी दी है कि शाम तक सड़कों से सभी नॉनवेज फूड स्टॉल हट जाने चाहिए।

दरअसल जयपुर के हवामहल से भजपा के नवनिर्वाचित विधायक बालमुकुंद आचार्य ने एक सरकारी अधिकारी को फोन लगाया और चेतावनी दी कि सड़कों पर कोई भी नॉनवेज फूड नहीं बेचा जाना चाहिए। शाम तक सभी गलियां साफ हो जानी चाहिए। 'उन्होंने अधिकारी को ऐसे सभी ठेलों को हटाने का भी आदेश दिया है जो

अधिकारी से बोले विधायक हां या ना में बोलो

नॉनवेज खाना बेचते हैं। विधायक ने लोगों के बीच अधिकारी को फोन लगाया और पूछा, 'रोड पर खुले में नॉनवेज बेच सकते हैं क्या? हां या ना में बोलो। तो आप समर्थन कर रहे हो इसका, तुरंत प्रभाव से आप नॉनवेज के सभी ठेले जो रोड पर हैं और बनाकर बेच रहे हैं वो नहीं दिखने चाहिए। मैं शाम को आपसे रिपोर्ट लूंगा, मुझे नहीं मतलब है कि कौन अधिकारी है।'

विधायक का यह एक्शन मोड लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिस पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News