तू है कौन..चुप हो जा..., सदन में BJP विधायक भूले भाषा की मर्यादा, ‘AAP’ विधायक को बताया ‘महाचोर’
Delhi Assembly Session: भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह राणा और आम आदमी पार्टी के विधायक के बीच नोंकझोंक बढ़ती देख विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को बीच-बचाव में उतरना पड़ा।;
kulwant singh rana
Delhi Assembly Session: दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार भिड़ंत शुरू हो गयी। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। इस दौरान विधानसभा सदन में भाषा की मर्यादा भी खंडित हुई। भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह राणा और आम आदमी पार्टी के विधायक के बीच नोंकझोंक बढ़ती देख विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को बीच-बचाव में उतरना पड़ा। अध्यक्ष ने अपनी कुर्सी से उठकर दोनों पक्षों को फटकार लगायी और मामला शांत कराया।
भाजपा विधायक कुलवंत सिंह राणा गुस्से में इतना ज्यादा लाल हो गये कि भूल गये कि उस समय वह विधानसभा सदन में खड़े हैं। आक्रोषित भाजपा विधायक ने कह डाला कि तू है कौन..., कल का आया बच्चा मुझे सिखाएगा... चुप हो जा। भाजपा विधायक के इस तरह के बर्ताव पर आम आदमी पार्टी के विधायक भी भड़क गये। इसके बाद दोनों में जमकर नोंकझोंक हुई। विधानसभा अध्यक्ष के बार-बार समझाने और अनुरोध करने पर मामला शांत हुआ।
आप विधायक की टिप्पणी पर भड़के कुलवंत सिंह राणा
दरअसल सोमवार को विधानसभा सत्र के शुरूआत होने पर रिठाला विधायक कुलवंत सिंह राणा बोलने के लिए खड़े हुए। तभी उनके वक्तव्य के बीच ही आम आदमी पार्टी के विधायक ने टिप्पणी शुरू कर दी। फिर क्या था विधायक कुलवंत भड़क गये। गुस्से में लाल कुलवंत सिंह राणा ने कहा कि तुम लोगों की चोरी पकड़ी गयी है। तुम सारे लोग चोरी से आए हो। हां ये हूं यहां नहीं चलेगा।
भाजपा विधायक के ऐसा कहते ही आप पार्टी के एक विधायक ने फिर टिप्पणी कर दी। इस पर रिठाला विधायक और ज्यादा नाराज हो गये। आंखे दिखाते हुए कुलवंत राणा ने कहा कि तेरी हूं करने की ऐसी हिम्मत कैसे हुई? तू गुंडा है...हमें समझाएगा। कम बोला कर..बता रहा हूं। सदन में जुबानी वार का पारा बढ़ते देख विधानसभा अध्यक्ष को बीच में उतरना पड़ा। उन्होंने दोनों पक्षों को अपनी-अपनी जगह बैठने के लिए बोला और मामला किसी तरह से शांत कराया।
कुलवंत राणा ने संजीव झा को बोला महाचोर
अभी सदन थोड़ी देर के लिए शांत ही हुआ था कि आप विधायक संजीव झा ने कुलवंत सिंह राणा के बर्ताव का विरोध किया। इस पर फिर भड़कते हुए कुलवंत राणा जुबान के मर्यादा भूल गये और उन्होंने भरे सदन में संजीव झा को महाचोर कह डाला। फिर दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।
विधानसभा अध्यक्ष ने मामला बढ़ता देख फिर कुर्सी से उठकर दोनां को शांत कराया। विजेंद्र गुप्ता ने विधायकों से अपील करते हुए कहा कि भाषा की मर्यादा बनाए रखें। आपस में बातचीत बिल्कुल न करें और न ही तकरार करें। विषय से भटकने की जरूरत नहीं है। सदन के पास समय कम है। अध्यक्ष की इस अपील के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई।