अनर्गल बयानबाजी करने वाले भाजपा विधायक पड़ सकते हैं मुश्किल में: अजय भट्ट

हरिद्वार में डाम कोठी पर प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने दो टूक कहा कि जनप्रतिनिधियों को इस तरह की भाषा शैली शोभा नहीं देती पहले भी विधायकों को चेताया जा चुका है।

Update:2023-08-10 05:05 IST

उत्तराखंड: अनर्गल बयानबाजी करने वाले भाजपा विधायक अगर अब भी नहीं संभले तो वे परेशानी में पड़ सकते हैं। विधायकों को अब सोच समझकर अपनी बात कहनी होगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने साफ कहा है कि ऐसे जनप्रतिनिधियों पर बिना नोटिस दिए सीधे कार्यवाही की जाएगी।

ये भी देखें : SBI लाया गजब का ऑफर, अब कस्टमर्स को मिलेंगे ये फायदे

विधायकों को चेताया

हरिद्वार में डाम कोठी पर प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने दो टूक कहा कि जनप्रतिनिधियों को इस तरह की भाषा शैली शोभा नहीं देती पहले भी विधायकों को चेताया जा चुका है।

जल्दी ही सरकार और संगठन स्तर पर सभी जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जाएगी। और उसके बाद विवादित बयान बाजी करने वाले जनप्रतिनिधियों से पर बिना नोटिस के सीधे कार्रवाई की जाएगी।

ये भी देखें : आ गई ऑपरेटरों की भर्तियां, अभी बचा है समय, जल्द करें आवेदन

आपको बता दें कि हाल ही में भाजपा के विधायक उमेश शर्मा काऊ राजकुमार ठुकराल और सुरेश राठौर अजीबोगरीब बयान बाजी कर के भाजपा की खासी फजीहत करवा चुके हैं।

 

Tags:    

Similar News