Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में शिंदे ने फिर दिखाए तेवर,कहा- मुझे CM बनाना चाहती है राज्य की जनता

Maharashtra New CM: ए मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगने की संभावनाओं के बीच शिवसेना नेता और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने फिर तेवर दिखाए हैं।;

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2024-12-02 09:03 IST

महाराष्ट्र में शिंदे ने फिर दिखाए तेवर,कहा- मुझे CM बनाना चाहती है राज्य की जनता (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है मगर अभी तक नए मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं तय किया जा सका है। नए मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगने की संभावनाओं के बीच शिवसेना नेता और कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने फिर तेवर दिखाए हैं। अपने ताजा बयान के जरिए उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी दावेदारी का दबाव फिर बढ़ा दिया है।

उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि राज्य की जनता उन्हें सीएम के रूप में देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में चुनाव लड़कर ही महायुति ने महाराष्ट्र में बड़ी जीत हासिल की है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री पद का फैसला महायुति में शामिल तीनों दलों के नेता मिल-बैठकर करेंगे। शिंदे का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है जब सीएम के पद पर फडणवीस की ताजपोशी तय जा रही है।

मैंने आम लोगों के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में 57 सीटों पर जीत हासिल करके अपनी ताकत दिखाने वाले शिंदे ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान मैं महाराष्ट्र की जनता का मुख्यमंत्री था। मैं तो यहां तक कहता था कि मैं मुख्यमंत्री नहीं था बल्कि कॉमन मैन था। मुख्यमंत्री के रूप में मैंने राज्य के आम लोगों के दर्द को समझा और उनकी तकलीफों को दूर करने का प्रयास किया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शिंदे ने कहा कि क्योंकि मैंने मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि एक कॉमन मैन के रूप में काम किया है, इसलिए यह बात स्वाभाविक है कि महाराष्ट्र के लोग मुझे फिर मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं।

शिंदे ने पिछले गुरुवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी। इस बैठक के दौरान भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी के नेता अजित पवार भी मौजूद थे। इस बैठक के बाद शिंदे सतारा जिले में स्थित अपने पैतृक गांव रवाना हो गए थे। इसके बाद कहा गया कि तबीयत ठीक न होने के कारण शिंदे अपने पैतृक गांव चले गए थे। हालांकि यह खबर भी सामने आई की नई सरकार के गठन की चर्चाओं से शिंदे खुश नहीं थे और इसलिए उन्होंने अपने पैतृक गांव का रुख कर लिया था।

मेरे नेतृत्व में महायुति को मिली बड़ी जीत

हालांकि शिवसेना नेता ने पैतृक गांव जाने के संबंध में स्पष्टीकरण भी दिया है। उन्होंने कहा कि उनका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है और वे आराम करने के लिए पैतृक गांव आए थे। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा अपने पैतृक गांव आता रहता हूं। इसलिए जब मैंने पिछले सप्ताह पैतृक गांव आने का फैसला किया तो इस बारे में तनिक भी भ्रम नहीं होना चाहिए।

शिंदे ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को याद दिलाया कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति ने उनके नेतृत्व में ही जीत हासिल की है। महायुति जैसी सफलता महाराष्ट्र में किसी और दल ने आज तक नहीं हासिल की है। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें दोनों उपमुख्यमंत्रियों का भी पूरा सहयोग मिला है।वैसे इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के बारे में जो भी फैसला लेंगे,वह उन्हें मंजूर होगा। उन्होंने कहा कि यह बात मैं पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कह चुका हूं। 

Tags:    

Similar News