'PM मोदी पर कमेंट कर रहे थे दानिश अली', निशिकांत दुबे ने किया खुलासा, बताया उस दिन सदन में क्या हुआ था?
Nishikant Dubey on Danish Ali: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान दानिश अली पर कई आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। जिस पर सियासी बवाल मचा है। लोकसभा स्पीकर ने इस बयान पर बिधूड़ी को चेतावनी दी। बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया।
Ramesh Bidhuri Remarks: संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की कामयाबी पर चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी (BJP MP Ramesh Bidhuri) ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली (BSP MP Danish Ali) पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। देखते ही देखते इस मसले पर बवाल मचा गया। राजनाथ सिंह ने तरफ से सदन में खेद व्यक्त किया, लेकिन तब तक तीर कमान से बाहर निकल चुकी थी। विपक्ष को बैठे-बैठे बड़ा मुद्दा हाथ लग गया। शुक्रवार शाम राहुल गांधी समर्थन में दानिश अली से मिलने उनके निवास पहुंचे।
विपक्ष की ओर से इस मामले में कड़ी निंदा की जा रही है। साथ ही, बीजेपी सांसद बिधूड़ी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग हो रही है। इस मसले पर बीजेपी के एक ही सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने भी इस टिप्पणी के लिए जांच की मांग की है।
निशिकांत-दानिश अली के अशोभनीय आचरण की भी हो जांच
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार (23 सितंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट में लिखा, 'लोकसभा स्पीकर को ऐसी टिप्पणियों के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली के अशोभनीय आचरण की भी जांच करनी चाहिए।'
दानिश के व्यवहार पर आपत्ति
झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri Remark) की टिप्पणियों की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'कोई भी सभ्य समाज इस तरह की टिप्पणी को सही नहीं ठहरा सकता। सांसद दानिश अली के खिलाफ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने एक दिन पहले लोकसभा में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। यहीं, निशिकांत दुबे ने ये भी कहा, कि 'लोकसभा स्पीकर को बसपा सांसद दानिश अली की अशोभनीय टिप्पणियों के साथ-साथ उनके आचरण की भी जांच करनी चाहिए। लोकसभा के नियमों के तहत किसी भी सांसद को आवंटित समय के दौरान उनके बोलते समय बार-बार टोकना, बैठे-बैठे बोलते रहना और किसी भी तरह की लगातार टीका-टिप्पणी किए जाने पर सजा का प्रावधान है।'
दानिश अली कर रहे थे 'रनिंग कमेंट्री'
दुबे ने लोकसभा स्पीकर को लिखे एक पत्र में कहा है कि, 'बिधूड़ी के भाषण के दौरान, सांसद दानिश अली लगातार 'रनिंग कमेंट्री' कर रहे थे। उन्हें (रमेश बिधूड़ी) लगातार उकसाने के मकसद से काफी परेशान कर रहे थे। इसकी भी जांच की जाए।'
PM के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट कर रहे थे दानिश
एक्स पर अपनी पोस्ट में बीजेपी सांसद दुबे लिखते हैं, 'मैं करीब 15 वर्षों से लोकसभा सांसद हूं। हर समय सदन में मौजूद रहा हूं। दूसरों सदस्यों की तुलना में सदन में अधिक समय तक भी रहा, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह का भी दिन देखूंगा' TV9 की रिपोर्ट के अनुसार, निशिकांत दुबे ने दावा किया कि, बिधूड़ी के भाषण के दौरान दानिश अली स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय टिप्पणी कर रहे थे।'bjp mp nishikant dubey letter lok sabha speaker om birla ramesh bidhuri and danish ali inquiry committee latest news