विनय कटियार को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता विनय कटियार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में पुलिस ने केस दर्ज किया है।;
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता विनय कटियार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
शिकायत में विनय कटियार ने बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर किसी अनजान शख्स का फोन आया और उस शख्स ने गाली गलौच की। उसके बाद कहा कि तुम कब तक बचोगे। फोन करने वाले ने यह भी कहा कि वह जंतर-मंतर से बोल रहा है। इसके बाद उस शख्स ने फोन काट दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि विनय कटियार को इससे पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।