बाथरूम में बना था सीक्रेट चैंबर, IT ने छापा मार जब्त किया ब्लैक मनी का जखीरा
देशभर में नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने शनिवार को एक हवाला कारोबारी के चित्रदुर्ग और हुबली के ठिकानों पर छापे मारे।;
हुबली (कर्नाटक) : देशभर में नोटबंदी के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने शनिवार को एक हवाला कारोबारी के चित्रदुर्ग और हुबली के ठिकानों पर छापे मारे। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों ने हवाला कारोबारी के पास से 5.7 करोड़ रुपए के 2000 के नए और 90 लाख के पुराने नोट जब्त किए गए। इसके अलावा गोल्ड के बिस्किट भी मिले। ये करीब 28 किलो के हैं। वहीं, 4 किलो की सोने-चांदी की ज्वैलरी भी मिली।
दरअसल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सीक्रेट जानकारी मिली थी कि चित्रदुर्ग से चालीस किलोमीटर दूर चल्लाकेरे नाम के छोटे शहर के इस हवाला कारोबारी के बाथरूम में बड़ी मात्रा में नए नोट और सोना छिपाकर रखा गया है.
बाथरूम के तहखाने में छिपाया था ब्लैक मनी
-अधिकारियों के मुताबिक, हवाला कारोबारी ने यह ब्लैक मनी अपने बाथरूम में बनाए गए तहखाने (सीक्रेट चैंबर) में रखा था।
-बाथरूम में यह तहखाना टाइल्स के पीछे बनाया गया था।
-इसे खोलने के लिए विंडो के पास एक सीक्रेट बटन है। जिसे दबाने पर टाइल नुमा एक दरवाजा खुल जाता है।
वेल्लोर से भी जब्त किए 24 करोड़ रुपए के नए नोट
-इससे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने नए नोटों में 24 करोड़ रुपए वेल्लोर से शनिवार को जब्त किए थे।
-नोटबंदी के बाद चेन्नई से अब तक 142 करोड़ रुपए से अधिक की बेहिसाब संपत्तियां जब्त की गई है।
-अधिकारियों ने बताया कि वेल्लोर में एक कार से 2000 रुपए के नोटों में नकदी जब्त की गई।