मिस्र के गीजा पिरामिड के पास पर्यटक बस में बम विस्फोट, 17 घायल

यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब मिस्र का महत्त्वपूर्ण पर्यटन उद्योग धीरे-धीरे फिर से खड़ा होने की राह पर है। देश में 2011 में हुए तख्तापलट के बाद राजनीतिक उतार-चढ़ाव एवं हिंसा के बाद यह उद्योग चौपट हो गया था।

Update: 2019-05-19 17:07 GMT

काहिरा: मिस्र में गीजा पिरामिड के पास एक पर्यटक बस में रविवार को बम धमाका होने पर पर्यटकों समेत कम से कम 17 लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें— राज्यपाल ने ‘मधु अभिलाषा’ और ‘हिंद स्वराज्य का पुनर्पाठ’ पुस्तकों का किया विमोचन

अधिकारियों ने बताया कि बस निर्मानाधीन ‘ग्रांड इजिप्शियन म्यूजियम’ के नजदीक की सड़क से गुजर रही थी। यह म्यूजियम गीजा पिरामिड के बगल में स्थित है लेकिन फिलहाल इसे पर्यटकों के लिए खोला नहीं गया है। अधिकारियों ने बताया कि बस में कम से कम 25 लोग सवार थे। इसमें से ज्यादातर दक्षिण अफ्रीका के नागरिक थे।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब मिस्र का महत्त्वपूर्ण पर्यटन उद्योग धीरे-धीरे फिर से खड़ा होने की राह पर है। देश में 2011 में हुए तख्तापलट के बाद राजनीतिक उतार-चढ़ाव एवं हिंसा के बाद यह उद्योग चौपट हो गया था।

ये भी पढ़ें— तमिलनाडु की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 77.62 प्रतिशत मतदान

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर दी है और घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

(एपी)

Tags:    

Similar News