Bruce Lee Death: 49 साल बाद सुलझी ब्रूस ली डेथ मिस्ट्री, ज्यादा पानी पीने से गई थी जान
Bruce Lee Death: मार्शल आर्ट्स को दुनिया भर में पहचान दिलाने वाले हॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता ब्रूस ली ने 20 जुलाई 1973 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। ब्रूस ली की मौत की वजह ने सबको चौंका दिया था।;
Bruce Lee Death: Bruce Lee का नाम आपने जरूर कभी ना कभी तो सुना ही होगा। मार्शल आर्ट्स को दुनिया भर में पहचान दिलाने वाले हॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता ब्रूस ली ने 20 जुलाई 1973 को दुनिया को अलविदा कह दिया था, जब वह महज 32 साल के थे। ब्रूस ली की मौत की वजह ने उस समय सबको चौंका दिया था।
दरअसल उन समय जब डॉक्टर्स ने अभिनेता के निधन का कारण बताया था तो किसी ने भरोसा नहीं किया था। डॉक्टर्स द्वारा यह दावा किया गया था कि दर्द की दवा खाने की वजह से ब्रूस ली के दिमाग में सूजन आ गई थी, जिस वजह से उनका निधन हुआ। वहीं, अब 49 साल बाद वैज्ञानिकों ने ब्रूस ली की मौत की वजह को फिर से उजागर कर सबको चौंका दिया है। बता दें स्टडी में यह जानकारी सामने आई है कि जिसमें ब्रूस ली का निधन किसी दवा की वजह से नहीं बल्कि ज्यादा पानी पीने की वजह से हुआ है।
वैज्ञानिकों की नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि ब्रूस ली की मौत ज्यादा पानी पीने की वजह से हुई थी, क्योंकि ब्रूस ली को हाइपोनाट्रेमिया था। हाइपोनाट्रेमिया यानी यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें खून में सोडियम की यात्रा काफी कम हो जाती है और ऐसा तब होता है जब शरीर में पानी की मात्रा बहुत ज्यादा हो जाती है और पानी में सोडियम लगातार घुलता जाता है। जिसके कारण दिमाग के सेल्स में सूजन आ जाती है।
रिसर्च में यह भी जानकारी सामने आई है कि ब्रूस ली ज्यादा से ज्यादा लिक्विड चीजों का सेवन करते थे, जिस वजह से अभिनेता को हाइपोनाट्रेमिया होना का खतरा था। जानकारी के लिए बता दें कि इस स्थिति में इंसान को ज्यादा से ज्यादा प्यास लगती है। जिस वजह से किडनी भी ठीक से काम नहीं कर पाती और फिर फिल्टर करने की क्षमता पर भी इसका असर पड़ता है।
वैज्ञानिकों के दावे के मुताबिक, जब ब्रूस ली का निधन हुआ था तब उनकी किडनियां भी खराब हो गई थीं और इसी वजह से जो वह पानी पी रहे थे वो फिल्टर ही नहीं हो रहा था। ऐसे में ब्रूस ली के शरीर में पानी भर गया था, जिसके कारण अभिनेता का निधन हो गया। बता दें कि कुछ सालों पहले ब्रूस ली की पत्नी लिंडा ली कैडवेल ने एक बार अभिनेता की लिक्विड डाइट की जानकारी दी थी।