Jammu Kashmir News: BSF के महानिदेशक और विशेष महानिदेशक हटाए गए

Jammu Kashmir News: माना जा रहा है कि इलाके में आए दिन होने वाली आतंकी घटनाओं के चलते केंद्र सरकार की ओर से यह बड़ा निर्णय लिया गया है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-08-02 22:44 IST

सांकेतिक तस्वीर। Social Media 

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में बढ़ते आतंकवाद और घुसपैठ की घटनाओं के बीच बड़ी खबर आई है। शुक्रवार की शाम भारत सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल को बीएसएफ से हटाकर उनके मूल केरल कैडर में वापस भेज दिया गया। साथ ही बीएसएफ के विशेष महानिदेशक वाईबी खुरानिया को भी हटा दिया गया और उन्हें अपने कैडर, ओडिशा में वापस भेज दिया गया। माना जा रहा है जम्मू कश्मीर में आए दिन होने वाली आतंकी घटनाओं के चलते केंद्र सरकार की ओर से यह बड़ा निर्णय लिया गया है। जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अब देखने वाली बात यह होगी की आने वाले समय में केंद्र सरकार किसे इन पदों पर तैनाती देती है।

आतंकी घटनाएं कार्रवाई की बड़ी वजह

पिछले कुछ महीनों से देश की सीमा पर आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है। जम्मू कश्मीर में शांति के बाद एक बार फिर आतंकी घटनाएं बढ़ने लगी थीं। इन हमलों में कई जवानों को शहादत देनी पड़ी। साथ ही देश की सुरक्षा में भी सेंध लगी। जम्मू कश्मीर के साथ ही पंजाब में भी स्थिति नियंत्रित न कर पाना इस कार्रवाई की बड़ी वजह मानी जा रही है। पंजाब में भी आतंकी घटनाएं थम नहीं रही हैं। पिछले कई सालों में सेना पर सरकार की यह बड़ी कार्रवाई है। कई सालों में पहली बार सरकार ने सेना का नेतृत्व करने वाले दो बड़े अफसरों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है। जानकारी के अनुसार जल्द ही नए अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।   

समय से पहले हटाया गया

डीजी के पद से हटाए गए नितिन अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर और स्पेशल डीजी स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया 1990 बैच के ओडिशा बैच के अधिकारी हैं। दोनों अधिकारियों को वापस इनके कैडर में भेज दिया गया है। गृह मंत्रालय की (एसीसी) नियुक्त समिति ने अपने कई आदेशों में Premature Repatriation या समय से पहले वापसी का हवाला देकर इन्हें पद से हटा दिया है।   

Tags:    

Similar News