Nityanand Rai: पानी के विवाद में चली गोलियां, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की मौत
Nityanand Rai: भागलपुर के नवगछिया में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां मामूली विवाद में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच गोलियां चल गईं।;
Nityanand Rai
Nityanand Rai: भागलपुर के नवगछिया में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां मामूली विवाद में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों के बीच गोलीबारी हो गई। इस घटना में एक भांजे विकल यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा भांजा जयजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
घटना नवगछिया के जगतपुर गांव में हुई, जहां नित्यानंद राय के बहनोई गुल्लों यादव का परिवार रहता है। गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे घर में पानी भरने को लेकर विवाद शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि घर के नौकर ने जब जयजीत को पानी दिया, तो विकल को इस बात पर आपत्ति हुई कि नौकर ने पानी देने से पहले हाथ डुबो दिया था। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में कहासुनी होने लगी, जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई।
पिस्तौल निकालकर की फायरिंग
घर में पहले से ही आपसी तनाव था। इसी बीच विकल गुस्से में घर के अंदर गया और पिस्तौल निकाल लाया। उसने बिना कुछ सोचे-समझे सीधे जयजीत के मुंह पर गोली चला दी। गोली उसके जबड़े को पार कर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। लेकिन कुछ ही पलों में उसने खुद को संभाला और विकल से पिस्तौल छीन ली। इसके बाद उसने विकल को बेहद नजदीक से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अस्पताल में भी नहीं बची जान
घटना के बाद परिजन घायल जयजीत और विकल को अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद विकल को मृत घोषित कर दिया, जबकि जयजीत की हालत गंभीर बनी हुई है। अधिक खून बह जाने की वजह से उसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई है, साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। रेंज आईजी विवेक कुमार ने नवगछिया एसपी को मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि घर में पिस्तौल कहां से आई और किन परिस्थितियों में गोलीबारी हुई।