श्रद्धा, निक्की, हिमानी और अब सौरभ.., प्रेम के ऐसे दर्दनाक अंत जिसे सुनने के बाद खड़े हो गये रोंगटे

Meerut Murder Case Update: श्रद्धा वॉकर हो, हिमानी नरवाल, निक्की यादव हो या फिर महालक्ष्मी हत्याकांड। इन सभी की हत्या बेहद दर्दनाक तरीके से की गयी। सबसे खास बात यह है कि इन सभी हत्याकांड के पीछे वजह प्र्रेम संबंध ही थे।;

Update:2025-03-20 15:08 IST

murder case

Meerut Murder Case Update: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में सौरभ राजपूत हत्याकांड ने सभी को झकझोंर कर रख दिया है। सौरभ की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की। सौरभ की हत्या इतनी निर्दयता के साथ की गयी कि जिसने भी इस हत्याकांड के बारे में सुना वह सन्न रह गया। पहले हत्या फिर शव के 15 टुकड़े और उन टुकड़ों को प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट के घोल में डालकर जमा देना। यह जघन्यता की पराकाष्ठा ही लगती है।

लेकिन यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे में हत्याकांड हो चुके हैं जिनके बारे में सुनने के बाद रोंगटे ही खड़े हो गये। चाहे वह श्रद्धा वॉकर हो, हिमानी नरवाल, निक्की यादव हो या फिर महालक्ष्मी हत्याकांड। इन सभी की हत्या बेहद दर्दनाक तरीके से की गयी। सबसे खास बात यह है कि इन सभी हत्याकांड के पीछे वजह प्र्रेम संबंध ही थे। इन सबसे से क्या यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि समाज में कहीं न कहीं संवेदनशीलता और मानवीय भावना खत्म होती जा रही है। आइए जाने है कि ऐसे ही कुछ दर्दनाक हत्याकांड के बारे में।

सौरभ राजपूत हत्याकांड-हत्या कर शव के टुकड़ों को सीमेंट में जमा दिया

यूपी के मेरठ जिले में सौरभ राजपूत हत्याकांड की चर्चा इस समय तेजी से चल रही है। सौरभ बीते फरवरी माह में लंदन से घर लौटा था। फरवरी में ही पत्नी मुस्कान और बेटी पीहू का जन्मदिन मनाया। वहीं जब सौरभ को मुस्कान के साहिल के साथ संबंध का पता चला तो दोनों के बीच विवाद होने लगे। जिसके बाद पत्नी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पत्नी को ही रास्ते से ही हटाने का मन बना डाला। मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ सौरभ को नषीला पदार्थ खिलाकर हत्या की और फिर शव के 15 टुकड़े कर सीमेंट के साथ मिलाकर एक ड्रम में जमा दिया।

हिमानी नरवाल की सूटकेस में मिली थी लाश

बीते दिनों हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की लाश सड़क किनारे सूटकेस में मिली। जिसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक हिमानी की हत्या मोबाइल चार्जर के केबल से गला घोंटकर की गयी थी। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले शख्स सचिव को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक दोनों लंबे समय से रिलेशन में थे। लेकिन हिमानी नरवाल के ब्लैकमेल करने के चलते सचिन ने उसकी हत्या कर दी और शव को सूटकेस में भरकर सड़क किनारे फेंक आया था।

फ्रिज में मिली थी निक्की यादव की लाश

फरवरी 2023 में निक्की यादव की हत्या भी उसके कथित लिव इन पार्टनर साहिल गहलोत ने की थी। निक्की की लाश पश्चिम दिल्ली को मितरांव गांव में स्थित एक ढाबे के फ्रिज में मिली थी। इस हत्याकांड में यह बात सामने आयी थी कि निक्की शादी करने के लिए साहिल पर दबाव बना रही थी। जिसके बाद उसने निक्की की हत्या कर दी। यहीं नहीं हत्या करने के बाद साहिल ने दूसरी लड़की से शादी भी कर ली।

लिव इन पार्टनर आफताब ने की श्रद्धा की बेरहमी से हत्या

मई 2022 में श्रद्धा वालकर की हत्या उसके ‘लिव-इन पार्टनर’ आफताब अमीन पूनावाला ने की और फिर दिल्ली स्थित उसके फ्लैट में शव के टुकड़े का रेफ्रिजरेटर में भर दिया। आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की थी। यहीं नहीं आफताब ने शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था ताकि हत्याकांड की जानकारी किसी को न हो सके।

महालक्ष्मी की हत्या प्रेमी ने की

सितंबर 2024 में बेंगलुरु स्थित एक अपार्टमेंट में 29 वर्षीय सेल्सवुमन महालक्ष्मी की टुकड़ों में लाश फ्रिज से मिली थी। पुलिस के मुताबिक फ्रिज से शव के 59 टुकड़े मिले थे। इस हत्याकांड में भी जिस शख्स को पुलिस ने पकड़ा वह ओडिशा का रहने वाला महालक्ष्मी का कथित प्रेमी मुक्तिरंजन प्रताप रे निकला। बताया गया कि वह महालक्ष्मी के साथ रिलेशनशिप में था। हालांकि हत्या करने के बाद मुक्तिरंजन ने भी सुसाइड कर लिया था।

वेंकट माधवी- पति ने हत्या किया और फिर शव को कुकर में उबाला

जनवरी 2025 में हैदराबाद में भी ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी थी। जहां 45 साल के पूर्व सैनिक गुरु मूर्ति ने अपनी पत्नी वेंकट माधवी की हत्या की और फिर घटना का खुलासा न हो सके। इसके लिए शव के टुकड़े कर कुकर में डालकर उबाल दिया। पुलिस को उसने बताया कि शव के टुकड़ों को उबालने के बाद मांस और हड्डियों को पैक कर तालाब में फेंक दिया था।

Tags:    

Similar News