हिमाचल चुनाव 2017: सऊदी अरब से चुनाव लड़ने आया है अरबपति

Update: 2017-10-22 13:20 GMT

शिमला : सऊदी अरब में अरबों का व्यापार करने वाले प्रकाश राणा चुनाव में ताल ठोकने वाले हैं। पिछले 6 महीने से वो इलाके में घूम रहे हैं। प्रकाश ने मंडी जिले की जोगेन्दरनगर विधानसभा को अपना चुनावी अखाडा बना लिया है। सऊदी से आए प्रकाश फिलहाल टिकट की जुगाड़ में हैं। राणा के मुताबिक कांग्रेस या बीजेपी ने यदि उन्हें टिकट नहीं दिया तो वो निर्दल ही चुनाव लड़ने वाले हैं।

ये भी देखें: हिमाचल चुनाव 2017: जानिए क्या है, जो पहली बार होने वाला है

प्रकाश गोलवां गांव निवासी हैं, जो जोगेन्दर नगर विधानसभा में ही आता है। वर्ष 1985 से सउदी अरब में रहने वाले प्रकाश राणा वहां काम की तलाश में गए थे। आज वहां उनका करोड़ों का कारोबारी साम्राज्य है। प्रकाश वहां ट्रांस्टपोर्ट, निर्माण, डायमंड और इंजीनियरिंग उपकरण के कई कारोबार में साझेदार हैं। उनके इस कारोबार में लगभग 700 भारतीय विभिन्न पदों पर काम करते हैं। अपने इलाके के 80 युवकों को उन्होंने सऊदी में रोजगार दिया है।

ये भी देखें:हिमाचल 2017 चुनाव : CM वीरभद्र सिंह की संपत्ति में करोड़ो की कमी !

52 साल के प्रकाश पिछले 6 महीनों से इलाके की धूल फांक रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि वोटर उनके काम के बदले उन्हें विधानसभा का रास्ता दिखा उपकृत करेगा।

इलाके में रहने वाले बताते हैं, कि प्रकाश जितना भी साल भर में कमाते हैं उसका 7 से 10 फीसदी यहां खर्च करते हैं। उनके पास भीड़ तो है लेकिन ये वोट में बदलेगी ये तो बाद में ही पता लगेगा।

Tags:    

Similar News