उपचुनावों के नतीजों से कांग्रेस खुश, बोली- यह BJP साम्राज्य के अंत की शुरुआत

Update:2018-05-31 15:51 IST

नई दिल्ली: उपचुनावों के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा। कहा, कि ये नतीजे बताते हैं कि झूठ और विश्वासघात पर आधारित बीजेपी के साम्राज्य के अंत की शुरुआत हो चुकी है। कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने कहा, कि 'जनता ने जो निर्णायक जीत दी है, उसके लिए पार्टी आभार व्यक्त करती है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार (31 मई) को कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने कहा, कि 'बीजेपी सरकार चार साल की उपलब्धियां बता रही थी। उन उपलब्ध‍ियों पर व्यापक जनादेश आज आया है। देश के नक्शे पर चारों दिशाओं में उपचुनाव हुए हैं। इनमें कई राज्यों में एनडीए की सरकार थी। अब तक आए नतीजों के अनुसार, बीजेपी ने यूपी की नूरपुर की सीट गंवा दी ही। कैराना में कांग्रेस समर्थि‍त गठबंधन को निर्णायक बढ़त मिली है।'

'बीजेपी हारी सेमीफाइनल'

प्रमोद तिवारी बोले, 'इस चुनाव में हार-जीत का अंतर बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है। इनमें अधिकतर सीटें बीजेपी के पास थीं। यह बीजेपी साम्राज्य के अंत की शुरुआत है।' तिवारी ने कहा, 'यह सेमीफाइनल है, तो यह वे हार गए हैं। जनता ने बीजेपी को हराने का मन बना लिया है। जहां मौका मिल रहा है वह सबक सिखा रही है। हमें खुशी है कि कांग्रेस के समर्थन वाले गठबंधन को जीत मिली है।'

मतों से ही नहीं, नैतिकता की भी हार

कांग्रेस नेता ने कहा, कि 'बीजेपी ने सहानुभूति लेने के लिए यूपी की सीटों पर किसी कार्यकर्ता को नहीं बल्कि नेताओं के परिवार से ही प्रत्याशी उतारे थे। वे मतों से ही नहीं हारे, उसकी नैतिक हार भी हुई है। पीएम नैतिक रूप से इतने ऊपर चले गए कि 9 किमी की सड़क का उद्घाटन भी उस दिन किया, जिस दिन चुनाव प्रचार बंद हुआ था।'

Tags:    

Similar News