कैबिनेट फेरबदल: भावी मंत्रियों के साथ PM मोदी ने की 'चाय पर चर्चा'

Update: 2017-09-03 04:27 GMT
PM मोदी को मिलेगा गद्दे के साथ भारतीयों का संदेश !

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे और संभवत: अंतिम मंत्रिमंडल विस्तार के पहले बनने वाले मंत्रियों को अपने सरकारी आवास पर चाय पिलाई ओर कुछ नसीहतें भी दी। संभावित मंत्री एक-एक कर पीएम के आवास पर आए।

पीएम ने संभावित मंत्रियों को नाश्ता भी कराया। पीएम आवास पर गजेन्द्र सिंह शेखावत, सत्यपाल सिंह, अल्फोंस कन्नथानन, हरदीप सिंह पुरी, आर के सिंह, अनंत कुमार हेगड़े, वीरेन्द्र कुमार, अश्विनी कुमार चौबे और शिवप्रताप शक्ल पहुंचे। इसके अलावा अरुण जेटली, निर्मला सीतारमण और मुख्तार अब्बास नकवी समेत अन्य मंत्री भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें...मिलिए मोदी सेना के नवरत्नों से, सब हैं एक से बढ़कर एक, आज लेंगे शपथ!

पीएम के घर चाय-नाश्ते के बाद सभी अपने आवास पर चले गए, जहां से वो तैयार होकर 10 बजे तक राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे। राष्ट्रपति भवन का दरवाजा 10 बजे बंद हो जाएगा।

ये भी पढ़ें...कौन होगा देश का अगला रक्षा मंत्री? इन तीन नाम पर चल रही है चर्चा!

 

Tags:    

Similar News