Car Sales in 2023: ‘बे-कार’ नहीं रहे लोग, फरवरी में खूब बिकीं ये कारें
साल 2023 की शुरुआत से घरेलू दो पहिया और चार पहिया वाहनों की ब्रिकी में तेजी बनी हुई है। जनवरी से शुरू हुआ ये सिलसिला फरवरी में जारी रहा। लोगों ने कार और दो पहिया वाहनों की खूब खरीदारी की।;
Delhi news: देश में कार और दोपहिया वाहनों की बिक्री में सामान्य से ज्यादा तेजी देखी जा रही है। घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में फरवरी में 11 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों से यह बात स्पष्ट हुई। जनवरी में वाहन निर्माता कंपनियों ने डीलरों को 2,91,928 वाहनों की आपूर्ति की। इसी तरह फरवरी में 2,62,984 वाहनों को बिक्री के लिए डीलरों के पास भेजा गया। जबकि ज्यादातर डिमांडिंग मॉडल्स की एडवांस बुकिंग चल रही है। यानी ये तेजी अभी बरक़रार रहने की उम्मीद है।
मारुति और टोयोटा का जलवा बरक़रार
मारूति सुजूकी इंडिया ने जनवरी में 1,02,565 कारें बेंची, जबकि फरवरी में 99,398 कारें बेची गई थीं। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की फरवरी 2023 कार सेल्स रिपोर्ट 0.08 पर्सेंट की मंथली और 10.09 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ को बताती है। मारुति सुजुकी इंडियन मार्केट में हैचबैक सेगमेंट में ऑल्टो 800, सिलेरियो, वैगनआर, इग्निस और स्विफ्ट के साथ ही सेडान सेगमेंट में डिजायर और सिआज जैसी कारों के साथ बाजार पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है। इसी तरह टोयोटा की बिक्री फरवरी में 75.18 प्रतिशत बढ़कर 15,323 वाहन हो गई। इसकी कई कारों पर महीनों की अग्रिम बुकिंग चल रही है। इस लिहाज से यह आंकड़ा ब्रिकी में काफी उछाल की ओर इशारा करता है। जबकि बात दोपहिया वाहनों की करें तो अकेले फरवरी माह में कुल 11.2 लाख वाहन बिके। इनमें मोटरसाइकिल पिछले महीने की 6,58,009 से बढ़कर 7,03,261 हो गईं। जबकि स्कूटर 3,56,222 से बढ़कर 3,91,054 हो गई। तीन पहिया वाहनों की बिक्री भी 85 फीसदी बढ़कर 50,382 यूनिट पहुंच गई है। फ़रवरी में कुल मिलाकर घरेलू वाहनों की बिक्री में 11 फीसदी का उछाल देखा गया।
महिंद्रा और किआ की खूब डिमांड
डिमांड के लिहाज से टॉप 5 में शामिल महिंद्रा की बिक्री में 66.4 की वृद्धि हुई है। महिंद्रा के अलावा किआ, टाटा मोटर्स, और हुंडई की कारों की काफी मांग है। इन कंपनी की कारों के बीच कड़ी टक्कर भी देखने को मिल रही है। टॉप 5 में शामिल किआ मोटर्स ने जनवरी 2023 में 48.2 फीसदी बढ़त के साथ 28,634 गाड़ियां बेचीं। जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी की 19,319 गाड़ियां बिकीं थीं। किआ के बाद महिंद्रा के प्रोडक्ट लाइनअप में सबसे पुराना मॉडल बोलेरो सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही। इसके बाद दूसरे नंबर पर स्कॉर्पियो की काफी डिमांड है। नई-नवेली xuv-700 इस सेगेमेंट के ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। इन सभी गाड़ियों की फ़रवरी में खूब बिक्री हुई।