सावधान ! सौ रूपये लीटर पेट्रोल के लिए शुरू हो गई तैयारी

Update:2018-09-26 10:42 IST

नई दिल्ली: पेट्रोल की क़ीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंचते देख कर कई तेल कंपनियों ने पेट्रोल पंपों पर लगीं मशीनों में तब्दीली करने की तैयारी शुरू कर दी है ताकि यदि कीमतें सौ रुपये के पार चली जाएं तो मशीनें ग्राहकों को ठीक क़ीमतें दिखा सकें। हालांकि तेल कंपनियां आश्वस्त हैं कि फिलहाल पेट्रोल की कीमतें तीन डिजिट के स्तर तक पहुंचने की संभावना नहीं है।

यह भी पढ़ें .....6 राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर लगेगा एक समान टैक्स, घटेगा वैट

इकोनामिक टाइम्स के अनुसार अधिकांश पेट्रोल पंप अपनी मशीनों में बदलाव की जरूरत महसूस नहीं कर रहे हैं लेकिन कुछ पेट्रोल पंप मालिकों ने ये आशंका ज़ाहिर की कि उनके यहाँ लगी मशीनें तीन अंकों में तेल की क़ीमत दिखाने में फ़िलहाल अक्षम हैं। उनकी मशीनें दशमलव के पहले सिर्फ दो डिजिट दिखा रही हैं ऐसे में यदि पेट्रोल की कीमत दस रुपए या उससे अधिक बढ़ी तो उनके लिए समस्या खड़ी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें .....पेट्रोल के दाम में लगातार पांचवें दिन वृद्धि, मुंबई में पेट्रोल 90.08 रुपये प्रति लीटर

वैश्विक बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमत बढ़ने की वजह से तेल कंपनियों ने ये निर्णय किया है। गौरतलब है कि सोमवार को मुम्बई में पेट्रोल की कीमतें 90 रूपए पार कर गई थीं। हालांकि तेल कंपनियों का ये भी कहना है कि हाल फ़िलहाल में पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपये प्रति लीटर तक नहीं पहुँचेगी।

 

Tags:    

Similar News